Vayam Bharat

चेहरे से झुर्रियां हों जाएंगी गायब, बस एलोवेरा में मिलाएं ये चीजें!

आजकल हर कोई जवां और खूबसूरत दिखना चाहता है. इसके लिए लोग नए-नए उपाय करते रहते हैं. जिससे स्किन चमकदार बनी रहे. लेकिन उम्र के साथ-साथ चेहरे की खूबसूरती भी बिगड़ने लगती है. चेहरे पर झुर्रियां आना शुरु हो जाती हैं. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको एलोवेरा के कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताएंगे जिसे चेहरे पर लगाना फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement

एलोवेरा में मिलाएं ये चीजें!

एलोवेरा

एलोवेरा आयुर्वेद में एक बेहतरीन औषधि है. जिसका उपयोग बालों से लेकर त्वचा तक हर चीज के लिए किया जाता है. यह शरीर को स्वस्थ और त्वचा चमकदार बनाए रखने में मदद करता है.एलोवेरा और नीमएलोवेरा में मौजूद गुण चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकते हैं. इसमें थोड़ा सा नीम मिलाकर लगाने से चेहरे पर चमक और नमी बनी रहती है.

एलोवेरा और जायफल

एलोवेरा और जायफल के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे और झुर्रियां कम हो जाती हैं. इसके लिए एलोवेरा में जायफल पाउडर और गुलाब जल का पेस्ट मिलाकर लगाएं. फिर इसे हल्के हाथो से चेहरे पर लगाएं.

एलोवेरा और बेसन

अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां आ गयी हैं, तो एलोवेरा और बेसन का चेहरे पर लेप लगाने से भी झुर्रियों से निजात मिल सकती है. इसके लिए आपको 2 चम्मच बेसन में एलोवेरा जेल मिक्स करके चेहरे पर लगाना होगा.

एलोवेरा जेल, नींबू का रस और गुलाब जल

आप एलोवेरा जेल के साथ नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे आपके चेहरे की झुर्रियां गायब हो जाएंगी.

एलोवेरा और शहद

एलोवेरा के साथ शहद का मिश्रण बनाना भी चेहरे की लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. आप इसे रात के समय भी लगा सकते हैं.

एलोवेरा और मुल्तानी

एलोवेरा में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से स्किन हाइड्रेट और चेहरे की झुर्रियां भी कम होती हैं. यह चेहरे की स्किन को अंदर से साफ करने में मदद करता है

Advertisements