अयोध्या : गलत सीटी स्कैन रिपोर्ट से जिंदगी दांव पर, मरीज ने मांगा मुआवज़ा – डीएम ने दिए जांच के आदेश

अयोध्या : चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है. शहर निवासी अब्दुल कादिर ने दावा किया है कि सेंटर ने गलत सीटी स्कैन रिपोर्ट दी, जिसके चलते निदान में देरी हुई और उनकी जान पर बन आई. शिकायत पर जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान और उप जिलाधिकारी सदर को जांच सौंपते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisement1

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने 8 जुलाई को चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर में सीटी स्कैन कराया था. रिपोर्ट में केवल छोटी पथरी का उल्लेख किया गया और दोनों गुर्दों को सामान्य बताया गया. लेकिन जब समस्या बढ़ी तो 10 अगस्त को सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराने पर कई गंभीर पथरियां सामने आईं. यहां तक कि दाईं मूत्र वाहिनी में 9 मिमी की पथरी और बाएं गुर्दे में 6.2 मिमी की पथरी पाई गई.

 

इतना ही नहीं, 12 जून को विशाल नर्सिंग होम की रिपोर्ट में भी कई पथरियों की पुष्टि हुई थी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि गलत रिपोर्ट के कारण 11 अगस्त को उन्हें आपातकालीन सर्जरी करानी पड़ी. इससे न सिर्फ स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा, बल्कि अतिरिक्त चिकित्सा खर्च और यात्रा रद्द होने से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा.

 

उन्होंने जिलाधिकारी से जांच के साथ मुआवजे की मांग की है. वहीं सेंटर के प्रबंधक यतींद्र का कहना है कि उनके यहां किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है और सभी जांच व रिपोर्ट गुणवत्तापूर्ण होती हैं.

मामला फिलहाल जांच के अधीन है और प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement