मथुरा के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज के बयान के बाद साध्वी ऋतम्भरा का महिलाओ द्वारा गंदी रील बनाने को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि उनका यह वीडियो 21 मार्च का बताया जा रहा है. अब साध्वी ऋतम्भरा के वायरल वीडियो वाले बयान के सवाल पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
बलिया पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनका बयान सही है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन में जो प्रगति हुई है उस समय के मानव और आज के मानव में जमीन आसमान का फर्क है. आज उन्होंने जो बात कही है वह सही है कि इस तरह से से कृत्य करके और पैसा कमाने का जो उद्देश्य है समाज में एक विसंगति पैदा करने का काम हो रहा है.
आवश्यकता उत्त्पति की जननी होती है- ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने साध्वी ऋतम्भरा की बातों का समर्थन करते हुए कहा समाज में गलत संदेश जा रहा है. महिलाओं के इस तरह के रील बनाना और इस तरह का कृत्य अच्छा नहीं है. आवश्यकता उत्त्पति की जननी होती है, जब समाज में उसका कुप्रभाव पड़ने लगता है समाज में तरह-तरह की बातें और चर्चा होने लगती हैं तो निश्चित है कि ध्यान सरकार का जाता है और सरकार उस पर रोक लगाने के लिए कटीबद्ध होती है. सुभासपा नेता ने कहा कि इस पर निश्चित रोक लगेगी
साध्वी ऋतम्भरा ने क्या बोला
साध्वी ऋतम्भरा का जो वायरल वीडियो हो रहा है उसमें उन्होंने कहा कि हिन्दू स्त्रियां, हे भगवान ये देखकर शर्म आती है, पैसा कमाओगे तुम, क्या नग्न होकर पैसा कमाओगे? गंदे ठुमके लगाकर और गंदे गाने गाकर पैसा कमाओगे? मुझे समझ नहीं आता कि उनके पतियों को ये स्वीकार कैसे है. उनके पिताओं को ये स्वीकार कैसे है?