Vayam Bharat

WWE फाउंडर की पत्नी ट्रंप की शिक्षा मंत्री, पेड सेक्स के आरोपी अटॉर्नी जनरल और एंकर रक्षा मंत्री! ट्रंप कैबिनेट के इन चेहरों पर जमकर हो रहा बवाल

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वह अगले साल 20 जनवरी को शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने अपनी कैबिनेट का चुनाव किया. उन्होंने कई ऐसे लोगों का चुनाव किया जिनके नाम सुनकर लोगों ने नाक और भौं सिकोड़ लिए.

Advertisement

सबसे पहले बात करते हैं लिंडा मैकमोहन की. WWE के फाउंडर विंस मैकमोहन (Vince Mcmahon) की पत्नी लिंडा को ट्रंप ने देश की नई शिक्षा मंत्री चुना है. विंस दरअसल ट्रंप के करीबी दोस्त हैं. ट्रंप 2002 से 2010 के बीच कई मौकों पर डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्लेटफॉर्म पर नजर आ चुके हैं. लिंडा दरअसल WWE की सह संस्थापक हैं. रेसलिंग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी लिंडा को शिक्षा मंत्री जैसे अहम पद पर नियुक्त करने के ट्रंप के फैसले पर लोग सवाल उठा रहे हैं.

इस लिस्ट में दूसरा नाम नए अटॉर्नी जनरल बनने जा रहे मैट गैट्ज का है. अटॉर्नी जनरल जैसे अहम पद के लिए चुने गए मैट दरअसल ट्रंप के प्रति अपनी वफादारी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. कैलिफोर्निया पुलिस ने 2017 में उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच की थी. मैट पर 17 साल की नाबालिग से यौन संबंध बनाने के भी आरोप हैं. उन पर पेड सेक्स के आरोप लगे हैं.

सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे गंभीर आरोपों वाले शख्स को देश के अटॉर्नी जनरल पद के लिए चुने जाने पर विवाद हो रहा है. उनके खिलाफ लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप पर हाउस एथिक्स कमेटी ने जांच की थी.

एक और नाम पीट हेगसेथ का है, जो लगातार चर्चा में बना हुआ है. ट्रंप ने उनको नई सराकर में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी है. वह फॉक्स न्यूज के एंकर रहे हैं. रक्षा मंत्री जैसे अहम पद पर उनकी अनुभवहीनता और अयोग्यता को लेकर उन पर निशाना साधा जा रहा है.

पीट का रक्षा मंत्री चुना जाना इसलिए भी लोगों को रास नहीं आ रहा क्योंकि उन्हें चुनने के लिए ट्रंप ने ऐसे अनुभवी और योग्य लोगों को नजरअंदाज किया है, जो वैश्विक संकट की इस घड़ी में काफी मददगार साबित हो सकते थे.

तो ऐसे में सवाल है कि फिर ट्रंप ने पीट का रक्षा मंत्री के तौर पर चुनाव क्यों किया? दरअसल पीट ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट की नीति के प्रबल समर्थक रहे हैं. उन्हें ट्रंप का करीबी भी माना जाता है. ऐसा कहा जा रहा है कि अवैध प्रवासियों के निर्वासन जैसी ट्रंप की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए वह एकदम सही शख्स हैं.

अब चूंकि 20 जनवरी को ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. तो सबसे पहले वे अपनी ड्रीम योजना अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को देश से निर्वासित करेंगे. पीट इस योजना के पक्षधर हैं. इसके लिए सबसे पहले पेंटागन में बड़े पैमाने पर लोगों को बर्खास्त किया जाएगा.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के भतीजे रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर देश के अगले स्वास्थ्य मंत्री होंगे. एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट कैनेडी जूनियर को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग का प्रमुख बनाया है. कैनेडी को दुनियाभर में वैक्सीन का कट्टर विरोधी माना जाता है.

अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर रॉबर्ट कैनेडी की नियुक्ति के ऐलान के तुरंत बाद से ही इस फैसले पर उंगली उठाई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप ने ऐसे शख्स को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके विचारों को पब्लिक हेल्थ के लिहाज से खतरनाक माना जाता है. वह एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अब उस शख्स को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके विचारों को पब्लिक हेल्थ के लिहाज से खतरनाक माना जाता है. जिस शख्स को अमेरिका में एंटी वैक्सीन कार्यकर्ता माना जाता है.

Advertisements