Vayam Bharat

‘यादव ही बना रहे दलितों को निशाना’, नवादा अग्निकांड पर जीतनराम मांझी का दावा

बिहार के नवादा अग्निकांड पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जमीन कारोबार से जुड़े यादव जाति के लोग दलितों को निशाना बना रहे हैं. नवादा की घटना में भी पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है वह यादव जाति के ही लोग हैं. जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ वहां वर्षों से मुसहर और चमार जाति के लोग रहते आ रहे हैं. दुसाध जाति के कुछ लोगों को आगे कर दबंग यादव ने सारा खेल खेला.

Advertisement

जीतनराम मांझी के बयान पर आरजेडी भड़क गई. आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि जीतनराम मांझी ने अपना होश खो दिया है. वहीं मीसा भारती ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को समाज के एक वर्ग पर ऐसे बयान नहीं देना चाहिए था. जबकि चिराग पासवान ने सरकार से न्यायिक जांच की मांग की है.

मांझी पर भड़के RJD सांसद मनोज झा

जीतनराम मांझी के इस बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा भड़क गए. उन्होंने कहा कि मांझी ने अपना होश खो दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज है या तो सत्ता में जो है, उसे पता नहीं है कि क्या हो रहा है या फिर सरकार कोई और चला रहा है. दोनों ही स्थिति बहुत चिंताजनक हैं. बिहार ऑटो मोड पर चल रहा है.

मीसा भारती बोलीं- मांझी को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था

वहीं पाटलिपुत्र से आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि जीतनराम मांझी केंद्रीय मंत्री हैं, समाज के एक वर्ग पर उन्हें ऐसे बयान नहीं देना चाहिए था. उन्होंने कहा, “जो घटना घटी है वो दुखद है. सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन उल्टा आरोप हमारे ऊपर लगा देते हैं वो लोग. किसी भी वर्ग और धर्म के अपराधी हो कार्रवाई होनी चाहिए.”

चिराग पासवान ने की न्यायिक जांच की मांग

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नवादा अग्निकांड पर न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि ऐसे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाए और पीड़ितों की आर्थिक मदद की जाए. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले की न्यायिक जांच की भी मांग करता हूं ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना करने की हिमाकत भी न करे. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी और मेरे पार्टी की गहरी संवेदना है. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर परिजनों से मुलाकात करेंगे.

भूमि विवाद का मामला: जेडीयू

वहीं जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टयता यह मामला भूमि विवाद का लगता है. घटना के 20 मिनट बाद ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार सामाजिक समरसता बिगड़ने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देगी.

नवादा की घटना बेहद निंदनीय: बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर

नवादा के बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि ये काफी निंदनीय है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. पीड़ित परिवार के साथ पूरा जिला प्रशासन और सरकार खड़ी है. लालू परिवार इस विषय पर ना ही बोलें तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि जिस तरह से जंगल राज्य बिहार में कायम था आज भी उससे बिहार उभर नहीं पाया है.

बिहार को अस्थिर करने की साजिश: जनक राम

बिहार सरकार में मंत्री जनक राम ने नवादा की घटना को महागठबंधन की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार जिस तरह विकास कर रहा है, उसे और अस्थिर करने के लिए इस तरह की साजिश रची जा रही है. महागठबंधन का चाल चरित्र बिहार के लोग जानते हैं.
जनक राम ने कहा, “जिस तरह तेजस्वी यादव के माता-पिता के शासनकाल में समाज के अंदर नफरत फैलाया गया, अगड़ा और पिछड़ा की लड़ाई की गई. एक बार फिर उसी को हवा देने की कोशिश हो रही है. दलितों को निशाना बनाया जा रहा है. दलितों का घर जलाकर उनमें दहशत फैलाई जा रही है, लेकिन किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार की सुशासन वाली सरकार है और जो भी दोषी हैं उन पर तुरंत एक्शन होगा.”

नवादा में क्या हुआ था?

नवादा के मुफस्सिल थाना इलाके के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है. गांव में जमीन के एक हिस्से पर फिलहाल दलित परिवारों का हिस्सा है. इस जमीन पर कब्जे को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है. मामले की सुनवाई अधिकारियों के पास चल रही है. पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया. मारपीट और फायरिंग के बाद उनके घरों में आग लगा दी गई.

नवादा के एसपी ने क्या बताया?

एसपी अभिनव धीमान ने बताया, “बुधवार शाम करीब 7 बजे ये सूचना मिली थी कि यहां कुछ व्यक्तियों द्वारा घरों को जलाया गया है. शुरुआत में दावा किया गया था कि 40-50 घर जलाए गए, लेकिन हमारे सर्व में 21 घरों में ही आग लगाई गई थी. इसके अलावा इस घटना में किसी की मौत की सूचना सामने नहीं आई है और न ही किसी की ऐसी बॉडी मिली है. पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात है.”

Advertisements