Vayam Bharat

रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति के लिए काशी में यज्ञ…

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डा. सुनील कुमार ( प्रिवेंटिव मेडिसिन, आईएमएस बीएचयू) ने अस्सी घाट पर दर्जनों बटुकों के साथ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की शांति के लिए यज्ञ किया.

Advertisement

इस दौरान डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम “विष मुक्त काशी” के बैनर तले आयोजित किया गया। जिसमें 12 बटुकों द्वारा “गजेन्द्र मोक्ष” और “विष्णु सहस्रनाम” का जाप हजार बार किया गया.

डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि दो ब्लादिमीर भाइयों , ब्लादिमीर पुतिन और ब्लादिमीर जेलेंस्की के बीच विश्वास और सौहार्द बढ़े, ऐसी कामना की गई. “विषमुक्त काशी” अभियान का मुख्य उद्देश्य विश्व में अकाल मृत्यु को बंद करना और रोग दर को कम करना है. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को 1 साल का समय पूरा हो गया है। लेकिन दोनों के बीच चल रहा यह युद्ध अभी भी खत्म होता नहीं दिख रहा हैं। युद्ध के दौरान दोनों देशों के नागरिक काफी डरे और सहमें हुई हैं। ऐसे में दोनों देशों के आम नागरिक भी युद्ध को खत्म कर शांति कायम करने की बात कह रहे हैं।

आपको बता दें कि खुद प्रधानमंत्री मोदी पहुचे थे यूक्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दुनिया भर की नजर पीएम मोदी के दौर पर टिकी हुई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात कर पीएम ने उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया था.

यह आयोजन राजगुरूमठ शिवालाघाट, रामजनकी मठ, अस्सी एवं ब्रम्हावेद विद्यालय, अस्सी वाराणसी के बटुकों की भागीदारी से संपन्न हुआ.

Advertisements