उत्तराखंड के मसूरी कैंपटी रोड पर होटल वाइल्ड फ्लावर के पास यमुना पंपिंग परियोजना में एक बड़ी पाइपलाइन फटने से सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पानी के दबाव और रफ्तार से आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया. भूस्खलन भी हुआ जिससे मलबा सड़क पर आ गया और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पानी को रोकने के लिए पंपिंग सिस्टम को बंद किया.
शहर के इंदिरा कालोनी के संपर्क मार्ग पर पेयजल निगम की मसूरी-यमुना पुनर्गठन पेयजल योजना के भारी भरकम पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हुई. अधिकारियों ने तुरंत सड़क पर जमा मलबे को हटवाकर यातायात सुचारू कराया. सड़क पर बह रहे पानी का राहगीरों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मसूरी यमुना पंपिंग परियोजना
मसूरी में पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए 144 करोड़ रुपये की लागत वाली मसूरी यमुना पंपिंग परियोजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत पानी की पाइपलाइन बिछाई गई है और वाटर टैंक बनाए गए हैं. जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने बताया कि इस परियोजना के तहत करीब 17 किलोमीटर में पानी की लाइन डाली गई है.
खुल रहे हैं कई जगह पाइपों के ज्वाइंट
क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के दौरान हाई प्रेशर की वजह से कई जगह पाइपों के ज्वाइंट खुल रहे हैं. ऐसे में बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है. साथ ही सड़कों में भी पानी भर जा रहा है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी के सड़क पर आने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मसूरी में 144 करोड़ की लागत से बन रहा विकास स्मारक पंपिंग पेयजल योजना की पाइप लाइन में अचानक ब्लास्ट हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स भी अब इसके मजे लेते हुए सरकार और प्रशासन की लापरवाही बता रहे है.