जालौन के यश प्रताप सिंह बने हाईस्कूल टॉपर, जिले को दिलाया गौरव..

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार जालौन जिले के उमरी कस्बे के एक होनहार छात्र ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से शिक्षा जगत में बड़ा मुकाम हासिल किया है. मोहल्ला गूंज निवासी यश प्रताप सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. यूपी बोर्ड के घोषित परिणामों में यश ने बेहतरीन अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया.

Advertisement

यश प्रताप सिंह के पिता का नाम विनय कुमार सिंह और मां का नाम सुमन देवी है. उनके पिता खुद शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं और इंटर कॉलेज उमरी में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, मां सुमन देवी एक गृहणी हैं और बेटे की पढ़ाई में हर कदम पर सहयोगी रही हैं. यश की इस उपलब्धि के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है. उनके मोहल्ले और स्कूल में भी जश्न का माहौल है.

बनना चाहते हैं IAS अधिकारी

यश ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह रोजाना तय समय पर पढ़ाई करते थे और मोबाइल से दूरी बनाकर किताबों से ही ज्ञान अर्जित करते थे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और नियमित अनुशासित दिनचर्या को दिया है. यश का सपना एक दिन आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है.

स्कूल में फूल-मालाओं से हुआ स्वागत

इंटर कॉलेज उमरी में पढ़ाई कर रहे यश ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है. स्कूल के प्रिंसिपल सहित शिक्षकों को यश की सफलता पर गर्व है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. स्कूल परिसर में छात्रों और शिक्षकों ने यश का फूल-मालाओं से स्वागत किया है.

यश की सफलता की खबर जब मोहल्ले और क्षेत्र में फैली तो आसपास के लोग बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे. गांव और कस्बे में यह खबर चर्चा का विषय बन गई है कि एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाला छात्र भी अपने परिश्रम से कितनी बड़ी ऊंचाइयों को छू सकता है. जालौन जैसे छोटे जिले से निकलकर बड़ी सफलता हासिल करने वाले यश प्रताप सिंह अब क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं. उनकी मेहनत और लगन यह साबित करती है कि सच्ची लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता.

Advertisements