Vayam Bharat

ब्रेक देने के नाम पर कम पैसे देते हैं यश राज फिल्म्स-धर्मा प्रोडक्शन, एक्टर ने कहा ‘उनमें ये ईगो है…’

एक्टर विक्रम कपाड़िया ने कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब शोज में सपोर्टिंग किरदार निभाए हैं. उन्होंने ‘स्कैम 1992’, ‘कपूर एंड सन्स’. ‘द नाईट मैनेजर’ और ‘योद्धा’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है. विक्रम ने अब उन चुनौतियों को लेकर बात करती है जिनका सामना बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर्स को करना पड़ता है.

Advertisement

विक्रम ने खास तौर पर बॉलीवुड के दो प्रोडक्शन हाउस, आदित्य चोपड़ा के यश राज फिल्म्स और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स को लेकर बात की. विक्रम ने कहा कि ये दोनों टॉप प्रोडक्शन हाउस खुद को सबसे बड़ा मानते हैं और बाकी प्रोडक्शन कंपनियों के मुकाबले कम पैसे देते हैं. और ऐसा करने के लिए ये दोनों कंपनियां एक्टर्स को बड़ा ब्रेक देने का बहाना बनाती हैं.

दोनों बड़े प्रोडक्शन हाउस में है ईगो

बॉलीवुड नाओ के साथ एक इंटरव्यू में विक्रम ने कहा, ‘यश राज उर धर्मा में ये ईगो है कि हम तो ‘यश राज’ और ‘धर्मा’ हैं, तो हम आपको थोड़े कम पैसे देंगे. लेकिन आपको खुश रहना चाहिए कि हम पैसे दे तो रहे हैं. मुझे लगता है कि वो सभी के साथ ऐसा करते हैं. मुझे लगता है इसिल्लिए एक्टर्स को चिंता लगी रहती है. यश राज, राइटर के तौर पर मुझे अच्छे पैसे देते थे लेकिन कहीं पर तो उन्हें लगता ही होगा कि ‘हम तो यश राज हैं!’ वो आपको रोल दे रहे हैं और आपको ब्रेक दे रहे हैं. तो भले वैल्यू थोड़ी कम होती है, मगर वो कभी पेमेंट कभी लेट नहीं करते.’

सोमवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने अनाउंस किया कि उनकी कंपनी सिरीन प्रोडक्शन्स ने, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स में 50 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीद ली है.

करण ने पहले ही जताई थी हालात पर चिंता

इससे पहले स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में करण ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि एक्टर्स की बढ़ती फीस प्रोड्यूसर्स को बहुत नुक्सान पहुंचा रही है. उन्होंने कहा था, ‘उनके तामझाम का खर्च तो हमारी चिंता का सबसे छोटा हिस्सा है. एक्टर्स की फीस सबसे बड़ी चीज है जिसपर ध्यान देना चाहिए. हर एक्टर के लिए ये समझना बहुत जरूरी है कि आजकल माहौल कैसा है, हमारी फिल्मों का हाल कैसा है. किसी भी तरह की, किसी भी साइज की फिल्म बनाने की मशक्कत करना आजकल कितना मुश्किल हो गया है.’

बता दें, करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन की लेटेस्ट रिलीज आलिया भट्ट स्टारर ‘जिगरा’ थी. रिपोर्ट्स के हिसाब से इस फिल्म कबजत 90 करोड़ रुपये के करीब था. जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने दो हफ्ते में 50 करोड़ रुपये का भी कलेक्शन नहीं किया है.

Advertisements