यशस्वी जायसवाल ने बदला फैसला, अब मुंबई से ही खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का अपना फैसला वापस ले लिया है। पारिवारिक योजनाओं में बदलाव के चलते जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को ईमेल लिखकर अपनी पहले ली गई एनओसी (NOC) को रद्द करने का अनुरोध किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह आगामी घरेलू सीजन में मुंबई की टीम का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Advertisement

इससे पहले जायसवाल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए गोवा के लिए खेलने की इच्छा जताई थी, जिसके लिए उन्होंने एनओसी प्राप्त की थी। लेकिन अब उन्होंने अपने पुराने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए मुंबई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

 

Advertisements