Left Banner
Right Banner

यशस्वी जायसवाल का TIME मैगजीन ने माना लोहा, 100 लोगों की इस लिस्ट में दी जगह, बने इकलौते क्रिकेटर

यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. लेकिन, ये सीरीज शुरू हो उससे पहले ही उन्होंने अपने नाम का डंका बजवा लिया है. भारत के बाएं हाथ के इस ओपनर का लोहा TIME मैगजीन ने माना है. अमेरिका की इस प्रतिष्ठित पत्रिका ने दुनिया के 100 सबसे उभरते हुए प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में यशस्वी को जगह दी है. बड़ी की बात ये है कि TIME मैगजीन की इस लिस्ट में जगह बनाने वाले यशस्वी जायसवाल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.

TIME ने जारी की 100 ऐसे लोगों की लिस्ट

TIME मैगजीन ने दुनिया भर से लोगों को इस लिस्ट के लिए चुना है, फिर चाहे वो एंटरटेनमेंट फील्ड से हों, स्पोर्ट्स, पॉलटिक्स, फैशन या कोई और. अपने-अपने क्षेत्रों में जिन लोगों ने भी अपना प्रभाव छोड़ा है, उन्हें TIME की 100 नेक्स्ट की लिस्ट में जगह मिली है. सबसे बड़ी बात ये कि इस लिस्ट में जगह बनाने के लिए TIME की ओर से उम्र की कोई सीमा भी नहीं थी.

TIME100 Next 2025 में दुनिया के 5 खिलाड़ी
बात अगर स्पोर्ट्स वर्ल्ड की करें तो इस फील्ड से कुल 5 एथलीटों को TIME मैगजीन की साल 2025 की 100 नेक्स्ट लिस्ट में जगह दी गई है. ये पांचों खिलाड़ी अलग-अलग खेल के हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं- लैमिन यामल, पैगे ब्यूकर्स, टेलर फ्रिट्ज़, जीनो थितिकुल और यशस्वी जायसवाल हैं.

इनमें लैमिन यामल फुटबॉलर हैं. पैगे ब्यूकर्स बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. टेलर फ्रिट्ज़ टेनिस प्लेयर हैं. जीनो थितिकुल गोल्फर हैं तो वहीं यशस्वी जायसवाल क्रिकेटर.

लिस्ट में यशस्वी इकलौते क्रिकेटर, बाकी है ये खास बात
TIME की इस 100 नेक्स्ट लिस्ट की सबसे खास बात ये है कि इसमें जगह बनाने वाले यशस्वी दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं. वहीं इस लिस्ट में 50 से ज्यादा महिलाओं ने अपनी जगह बनाई है. वहीं इस लिस्ट में जगह बनाने वाली पर्सन 16 साल की एलिस्टन बेरी हैं.

Advertisements
Advertisement