वर्षों पुराना सपना हुआ सच! सुपौल को मिली पहली लंबी दूरी की सुपरफास्ट ट्रेन

सुपौल : जिले के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक बन गया जब पहली बार सुपौल रेलवे स्टेशन से सीधे पुणे-दानापुर सहरसा सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन शुरू किया गया. यह ट्रेन पहले सहरसा से चलाई जा रही थी.रेल मंत्रालय की इस बड़ी सौगात ने न सिर्फ जिला मुख्यालय को देश के एक प्रमुख महानगर से जोड़ दिया है, बल्कि आमजन, व्यवसायी वर्ग और छात्र-युवाओं को भी सुविधाजनक आवागमन का नया विकल्प उपलब्ध करा दिया है.

Advertisement

सुपौल रेलवे स्टेशन से इस लंबी दूरी की सुपरफास्ट ट्रेन के परिचालन ने वर्षों से चली आ रही लोगों की मांग को पूरा कर दिया है. अब तक सुपौलवासियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए पटना या सहरसा जैसे दूसरे स्टेशनों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन इस नए रेल मार्ग से सफर अब कहीं अधिक सहज और सुगम हो गया है. ट्रेन की पहली आवाजाही के अवसर पर स्टेशन परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखा गया.

बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, व्यापारी और छात्र स्टेशन पर उपस्थित रहे. लोगों ने ट्रेन के पायलट, सहायक पायलट एवं गार्ड का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की. स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामैत एवं जनप्रतिनिधियों ने भारत सरकार तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस ऐतिहासिक कदम के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ एक ट्रेन है बल्कि सुपौल की प्रगति और पहचान को राष्ट्रीय पटल पर मजबूती देने वाला प्रयास है.

रेलवे स्टेशन पर मौजूद वरिष्ठ नागरिकों ने भावुक होकर बताया कि यह दिन वर्षों से प्रतीक्षित था. हमने सोचा नहीं था कि सुपौल से कभी पुणे जैसी जगह के लिए सीधी ट्रेन चलेगी, यह सपना अब हकीकत बना है. एक स्थानीय निवासी ने गर्व से कहा कि रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन नियमित रूप से 1 जुलाई 2025 तक अपने तय समय पर संचालित की जाएगी और यह कई राज्यों से गुजरते हुए लाखों यात्रियों को लाभ पहुंचाएगी. यह ट्रेन न सिर्फ सुविधा का प्रतीक है, बल्कि सुपौल के विकास की ओर एक मजबूत कदम भी है.

Advertisements