देश में ठंड का सीजन पूरे शबाब पर है. कोहरा, शीतलहर से मैदानी और भारी बर्फबारी से पहाड़ी इलाके के लोग जूझ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में गलन भरी सर्दी बढ़ गई है. इससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने फिर से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति की संभावना है.
कड़कड़ाती सर्दी से लोग कांपने लगे हैं. सुबह और शाम घना कोहरा और दिन में चलने वाली शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोग सर्दी से बचने के लिए हर जुगत अपना रहे हैं. बच्चे और बुजुर्ग घर से निकलने से बच रहे हैं. सर्दी के कारण राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं. सर्दी के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश से एक बार फिर सर्दी के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
बारिश और बर्फबारी, बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, बिहार के अलग-अलग इलाकों में दिन में ठंड की स्थिति की संभावना है. सोमवार 6 जनवरी को दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
कोहरे से प्रभावित हुईं उड़ानें और ट्रेनें
कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है. राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात व्यवस्थाएं बुरी तरह चरमरा गईं. कोहरे का सबसे ज्यादा असर हवाई और रेल यात्रा पर पड़ा. कोहरे के कारण 400 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित हुई. वहीं, 80 से जयादा ट्रेंने लेट चलीं. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पंजाब के अलग-अलग इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता 200 से 500 मीटर दर्ज की गई.
किस शहर में कितनी रही दृश्यता?
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहराईच, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, पंजाब के लुधियाना और हलवारा में दृश्यता सबसे कम 200 मीटर दर्ज की गई. वहीं, यूपी के आगरा, बरेली, बलिया में दृश्यता 500 मीटर रही. दिल्ली के सफदरजंग में 400 मीटर, बिहार की राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई.