जौनपुर में पीली नदी उफान पर, पुल पार करते समय 2 लोग बहे; जान जोखिम में डालकर युवकों ने बचाया

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में इन दिनों गोमती और पीली नदी उफान पर हैं. पीली नदी पर बने रपटा पुल से जाते समय पानी के तेज बहाव के कारण असंतुलित होकर बाइक सवार बैंक मैनेजर समेत दो लोग नदी में गिर गए. हालांकि, स्थानीय युवकों द्वारा नदी में बहते हुए दोनों लोगों को समय रहते बचा लिया गया. नदी में गिरी बाइक को भी रस्सी से बांधकर कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. राहत और बचाव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

दरअसल, पूरा मामला बदलापुर तहसील क्षेत्र के दुगौली कला और कस्तूरीपुर गांव के बीच स्थित पीली नदी पर बने रपटा पुल का है. शुक्रवार को कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर वेद प्रकाश अपने साथी प्रमोद तिवारी के साथ कुशहा और तियरा गांव के बकाएदारों से वसूली करके बाइक से वापस लौट रहे थे. पीली नदी का पानी उफान पर होने की वजह से पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. रपटा पुल पार करने के दौरान हादसा हो गया.

पुल पार करते समय नदी में गिरे बाइक सवार

पीली नदी पर बने रपटा पुल को पार करते समय बाइक सवार बैंक मैनेजर और उनके साथी पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर पुल से असंतुलित होकर गिर पड़े. पानी का बहाव इतना तेज था कि बाइक सहित दोनों लोग पुल से बहकर नदी में जा गिरे. इसे देखते ही स्थानीय लोगों ने दौड़कर किसी इन दोनों को नदी से सकुशल बाहर निकाला.

रस्सी में बांधकर निकाली गई बाइक

नदी में गिरे बैंक मैनेजर समेत दोनों लोगों को डूबने और बहने से बचाने के बाद स्थानीय लोगों ने नदी में गिरी उनकी बाइक को भी ढूंढना शुरू किया. पानी का बहाव तेज होने के कारण बाइक पानी के साथ आगे की तरफ बहती जा रही थी. हालांकि रस्सी में बांधकर कुछ युवकों ने नदी के अंदर से बाइक को भी कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकाल लिया.

दर्जनों गांवों का सम्पर्क टूटा

नदी में गिरे लोगों को सकुशल बचाने वाले विकास निषाद ने टीवी9 को बताया कि पीली नदी में जलस्तर काफी बढ़ने से रपटा पुल डूब गया है. पुल के ऊपर से लोग जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं. पुल डूबने से करीब एक दर्जन के आसपास के गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है. पानी का बहाव तेज होने की वजह से पुल के ऊपर से जाते समय लोग असंतुलित होकर गिर जा रहे हैं, पानी उन्हें अपने साथ नदी में बहा ले जाता है. पिछले साल ऐसे ही हादसे में एक मौत भी यहां हो चुकी है.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

विकास निषाद ने बताया कि आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं, लोग गिरते हैं. शुक्रवार को बैंक मैनेजर समेत दो लोग गिरकर नदी में बह रहे थे, उन्हें किसी तरह बचा लिया गया. बाइक को भी नदी से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. शनिवार को भी एक व्यक्ति नदी में गिर गया, उसे भी किसी तरह समय रहते बचा लिया गया. रपटा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. तेज बहाव होने के कारण लोग असंतुलित होकर गिर जाते हैं.

DM का दावा – जौनपुर में बाढ़ है ही नहीं

बता दें कि इन दिनों जौनपुर में भी बाढ़ जैसे हालत हैं. गोमती नदी भी उफान पर है, जिससे ग्रामीण इलाके इसकी चपेट में हैं. इसके साथ ही शहर के गोमती तटीय इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. मंदिर और घाट डूब चुके हैं. बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में भी सई नदी पर स्थित रपटा पुल के ऊपर से पानी अत्यंत ही तेज गति से बह रहा है. इन सबके बावजूद जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह का दावा है कि जिले में बाढ़ जैसी अभी कोई स्थिति नहीं है. जब आएगी तो प्रशासन की पूरी तैयारी है. उससे निपट लिया जाएगा.

Advertisements