भारत ने पहले पाकिस्तान को जंग के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान धूल चटाई. इसके बाद एशिया कप 2025 में खेल के मैदान में भी करारी शिकस्त दी. मैच में पटखनी देने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर उनकी इंटरनेशनल बेइज्जती भी कर दी. इससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. यही वजह है कि कभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग करता है, तो कभी एशिया कप से बाहर जाने की गीदड़भभकी देता है.
‘इजरायल जैसा गाजा के साथ करता है…’
इस कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगला है. वैसे तो वह कश्मीर को लेकर लगातार भारत विरोधी बयान देते रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. आफरीदी ने ‘समा टीवी’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ वैसा ही बर्ताव कर रहा है, जैसा गाजा के साथ इजरायल करता है. उन्होंने कहा कि एक इजरायल काफी नहीं है, जो तुम यहां पर भी इजरायल बनने की कोशिश कर रहे हो. आफरीदी ने कहा कि जब तक इनके टॉप लीडर हैं, ऐसा ही चलता रहेगा.
आफरीदी ने मोदी सरकार पर सत्ता में बने रहने के लिए लिए हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. आफरीदी ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता हासिल करने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रही है. उन्होंने धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. आफरीदी ने कहा कि ये जो सरकार है, मज़हब का कार्ड खेलती है. हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलती है. खुद को सत्ता में लाने के लिए यह बहुत ही गंदे क़िस्म की मानसिकता है.
राहुल गांधी की खुलकर तारीफ
उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि राहुल गांधी बातचीत करना चाहते हैं. आफरीदी ने राहुल को लेकर कहा कि वह बहुत ही पॉजिटिव माइंडसेट वाले आदमी हैं. वह बातचीत के जरिए पूरी दुनिया को साथ लेकर चलना चाहते हैं.
शाहिद आफरीदी का ताज़ा हमला उनकी पुरानी आदत से बिल्कुल मेल खाता है. भारत से आगे निकलने की कोशिश में, उन्होंने एक बार फिर बेबुनियाद दावे किए, जबकि पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद के इतिहास को साफ़ तौर पर नज़रअंदाज़ कर दिया. भारत लगातार कहता रहा है कि सीमा पार से आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकते. लेकिन पाकिस्तान बेशर्मी के साथ अपने मुल्क में आतंकियों को पनाह देता आया है.
पहलगाम हमले के बाद तनाव
आफरीदी का यह बयान एशिया कप 2025 में हुए विवाद के बाद आया है, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को ग्रुप फेज के मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया था.
यह कदम अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. भारत में फैंस ने हमले और फिर चार दिन के सैन्य संघर्ष के तुरंत बाद पाकिस्तान के साथ खेलने के विचार का ही विरोध किया था. लेकिन बीसीसीआई ने सरकारी नीति के मुताबिक आगे बढ़ने का फैसला किया
‘हाथ न मिलाने के मिले ऑर्डर’
दुबई में रविवार को पाकिस्तान के साथ मैच हुआ लेकिन टीम इंडिया ने विरोध का अपना तरीका चुना. पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भड़क गया और उसने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. इस कदम से नाराज आफरीदी ने दावा किया कि भारतीय क्रिकेटरों को हाथ मिलाने से बचने के ऑर्डर दिए गए हैं.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘जब एशिया कप शुरू हुआ, तो भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले सोशल मीडिया पर बायकॉट कैंपेन चलाया जा रहा था. इतने ज़्यादा प्रेशर के बीच, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि खिलाड़ियों और बीसीसीआई को हमारी टीम से हाथ न मिलाने के लिए कहा गया.’ उन्होंने आगे दावा किया, ‘मैं भारतीय क्रिकेटरों को दोष नहीं देना चाहता, उन्हें ऊपर से आदेश दिए गए थे.’
आईसीसी से भी पाकिस्तान को झटका
भारत बनाम पाकिस्तान मैच की निगरानी कर रहे आईसीसी रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए आफरीदी ने आरोप लगाया कि भारत ने कोई खेल भावना नहीं दिखाई. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारा रुख बिल्कुल सही था. उन्हें एक बार फिर दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़ेगा. हमारे पीसीबी अध्यक्ष ने सही रुख अपनाया है.’
इस बीच, पाकिस्तान की विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिशें नाकाम होती दिख रही हैं. मंगलवार को, आईसीसी ने एशिया कप के बाकी मैचों से पायक्रॉफ्ट को हटाने की पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया है.