यूपी के बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अन्नदाताओं को मिलेगा मुआवजा

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से नदियों में आए उफान के बाद आई बाढ़ से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. अब यूपी की योगी सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. योगी सरकार बाढ़ पीड़ित अन्नदाताओं को मुआवजा देगी और इसके लिए जल्द ही किसानों की फसलों का सर्वे किया जाएगा, इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है.

Advertisement1

सहारनपुर में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों हेतु राहत सामग्री के वाहनों का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर जिन किसानों की फसलें बाढ़ की चपेट में, जल-प्लावन की चपेट में आई हैं, उसका सर्वे करने का आदेश दिया गया है. सर्वे की रिपोर्ट आते ही, तत्काल उन अन्नदाता किसानों को उनकी धनराशि, नुकसान की भरपाई, सरकार के स्तर पर प्रारंभ कर दी जाएगी.

सीएम योगी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ आई है, सरकार ने तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया है. जो सामग्री हम उत्तर प्रदेश में वितरित करते हैं, उसी सामग्री को ही आज 48 ट्रकों के माध्यम से हम उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब के अपने बहन-भाइयों के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं. संकट का सामना जब सब मिलकर करते हैं तो फिर संकट, संकट नहीं रह जाता है.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम योगी ने कहा कि इन 48 ट्रकों को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब भेजने के लिए हम अपने प्रतिनिधियों को भी वहां भेज रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि तीनों जगहों पर हमारे लोग जाकर वहां के पीड़ित नागरिकों को उत्तर प्रदेश वासियों की संवेदना और इस राहत सामग्री का लाभ उपलब्ध करवाने में सहयोग करेंगे. इन सबके बावजूद अन्य सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी तो उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेश की 25 करोड़ जनता हर पीड़ित के साथ खड़ी है.

Advertisements
Advertisement