Left Banner
Right Banner

दीपोत्सव पर योगी सरकार का तोहफा: सरयू की लहरों पर तैरेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, मिलेगा शुद्ध शाकाहारी स्वाद

अयोध्या: धर्मनगरी अयोध्या अब सिर्फ आध्यात्मिक ही नहीं, बल्कि आधुनिक पर्यटन सुविधाओं से भी सजी नजर आएगी. सरयू नदी की लहरों पर जल्द ही तैरता दिखाई देगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, जहां श्रद्धालु और सैलानी पवित्र धारा के बीच बैठकर शुद्ध शाकाहारी भोजन का आनंद ले सकेंगे.

योगी सरकार की इस नई सौगात का उद्घाटन दीपोत्सव के मौके पर होगा. मुंबई की लिटमस मरीन कंपनी इस 3.59 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) की लागत वाले रेस्टोरेंट का निर्माण कर रही है.

176 वर्ग फुट क्षेत्रफल में बना यह रेस्टोरेंट 22 फुट लंबा और 8 फुट चौड़ा होगा. एक बार में करीब 40 लोग यहां बैठकर भोजन कर सकेंगे. प्रोजेक्ट मैनेजर विपिन त्रिपाठी के मुताबिक, इसे दुनिया के मशहूर पर्यटन स्थलों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. सरयू की अविरल धारा, दीपोत्सव की जगमगाहट और शाकाहारी व्यंजनों का संगम पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव बनेगा.

 

राम मंदिर और धार्मिक महत्व से पहले से ही विश्व पटल पर छाप छोड़ चुकी अयोध्या में यह प्रोजेक्ट स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था दोनों को नई ऊंचाई देगा.

Advertisements
Advertisement