Left Banner
Right Banner

अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार की नई पहल, प्रमुख स्थानों पर लगेंगे डिजिटल कियोस्क

अयोध्या : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत, अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर डिजिटल डिस्प्ले कियोस्क लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से श्रद्धालु और पर्यटक राम मंदिर, हनुमानगढ़ी समेत अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.

पहले चरण में चार स्थानों पर कियोस्क

प्रारंभिक चरण में चार महत्वपूर्ण जगहों पर कियोस्क लगाए जाएंगे, जिनमें अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन कियोस्क के माध्यम से पर्यटक वास्तविक समय के अपडेट प्राप्त कर सकेंगे, जिसमें मंदिरों के खुलने और बंद होने का समय, उनकी दूरी और यात्रा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल होंगी.

श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद ने संभाली जिम्मेदारी

श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद इस परियोजना को लागू करने के लिए कार्यरत है. परिषद के सीईओ संतोष शर्मा ने बताया कि “हमारा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और सूचनात्मक अनुभव प्रदान करना है. इन कियोस्क के माध्यम से अयोध्या आने वाले पर्यटक मंदिरों, धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.”

एक कियोस्क की लागत 2.5 लाख रुपये

इस परियोजना के तहत लगाए जाने वाले प्रत्येक कियोस्क की लागत करीब 2.5 लाख रुपये होगी. यदि यह योजना सफल रहती है, तो भविष्य में इसे अन्य प्रमुख स्थानों पर भी विस्तारित किया जाएगा.

कियोस्क की विशेषताएँ

1. टचस्क्रीन इंटरफेस – श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

2. वॉइस कमांड सुविधा – आवाज के जरिए भी जानकारी हासिल की जा सकेगी.

3. क्यूआर कोड स्कैनर – श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन करके संबंधित जानकारी ले सकेंगे.

4. इंटरनेट कनेक्टिविटी – श्रद्धालु ऑनलाइन अपडेट प्राप्त कर सकेंगे.

5. पावर बैकअप सिस्टम – बिजली कटौती के बावजूद कियोस्क सुचारू रूप से कार्य करेगा.

6. सुरक्षा प्रणाली – कियोस्क की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे.

अयोध्या के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

डिजिटल कियोस्क पर्यटकों को अयोध्या के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी देंगे, जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इस पहल से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा.

योगी सरकार की इस पहल से अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।

Advertisements
Advertisement