उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के रुकूनुद्दीनपुर गांव पहुंचे जहां पर एक दिन पूर्व पुलिस की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता का मौत हुआ था आज उस परिवार से मिलकर अजय राय ने ढांढस बंधवाया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सियाराम उपाध्याय के परिवार से मिला निहायत गरीब परिवार है उनके बड़े भाई ट्रक चलने का काम करते हैं पुलिस ने जिस तरह से दौड़ा-दौड़ा का और लाइट बंद कर कर मारा है और मृतक भाजपा के कार्यकर्ता भी रहे हैं ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता को जो दौड़ा-दौड़ा कर मार रहे हैं तो आम जनता की क्या स्थिति होगी आप समझ सकते हैं.
सीधे-सीधा हत्या का मामला है और हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए-
इस दौरान उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में थे जिसमें पूरे भारतीय जनता पार्टी के पूरे देश के मंत्री और नेता शामिल हुए थे. देश के ना ही कोई मंत्री और ना ही कोई सरकार का नुमाइंदा इनसे मिलने के लिए आया ताकि उनकी कुछ मदद हो सके. अभी सिर्फ खानापूर्ति की गई है कुछ लोगों को हटाया गया कुछ लोगों को सस्पेंड किया गया है उन्होंने इस दौरान कहा कि यह सीधे-सीधा हत्या का मामला है और हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इन लोगों को जेल होना चाहिए और मृतक परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा और उनके भाई को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. वहीं कांग्रेस पार्टी कानूनी मदद के लिए यहां से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इनके साथ है.
व्यापारियों की सरकार चल रही है कार्यकर्ताओं की नहीं है-
इस दौरान उन्होंने कहा कि धरना भाजपा कर रहा हो या ना रहा हो क्या आप किसी भी आम आदमी को इस तरह से जान से मार देंगे किस घटना से भाजपा का मानसिकता नजर आ रहा है यह व्यापारियों की सरकार चल रही है कार्यकर्ताओं की नहीं है पिछले दिनों लखनऊ में विद्यार्थी परिषद के ऊपर लाठी चार्ज किया और दौड़ा-दौड़ा का मारा विद्यार्थी परिषद की बात करें तो यह आरएसएस का मूल संगठन है और हम भी उसमें काम किए हैं.
यह पूरी सरकार अत्याचारी है और योगी सर जी विशेष रूप से एक समाज को चिन्हित करवा कर उसे मरवा रहे हैं जाए वह गोरखपुर का मामला हो लखनऊ का हो या फिर गाजीपुर का हो. पुलिस अधीक्षक के बयान को लेकर कहा कि उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है जांच किस बात की जब वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है की लाठी चार्ज पुलिस वालों के द्वारा किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह हत्यारी सरकार है और योगी सरकार लोगों को चिन्हित करवा कर मरवा रही है इस दौरान बिहार में पीएम मोदी की मां का ए से वीडियो जनरेट कर सर्कुलेट जो कराया गया इसको लेकर भाजपा ने नाराजगी व्यक्ति या इस पर उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया.