उत्तर प्रदेश सरकार अब अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा शुभांशु शुक्ला के सम्मान समारोह में की। सीएम ने कहा कि चार दशक बाद भारत के किसी सदस्य को अंतरिक्ष में जाने का अवसर मिला है, जो पूरे देश के लिए गौरव की बात है।
सीएम योगी ने बताया कि इस छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य युवाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके तहत मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। सरकार का मानना है कि इस कदम से प्रदेश में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा और छात्रों को बड़े सपने देखने की प्रेरणा मिलेगी।
शुभांशु शुक्ला का नाम इस योजना से जोड़ने के पीछे सरकार का उद्देश्य उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना है। शुक्ला ने कड़ी मेहनत और लगन से अंतरिक्ष मिशन में जगह बनाई है। उनका यह सफर छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश के युवा अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकते। सरकार उन्हें हर संभव अवसर और संसाधन उपलब्ध कराएगी ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
सरकार के इस फैसले का स्वागत शिक्षाविदों और छात्रों ने किया है। उनका मानना है कि इससे विज्ञान और शोध में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा।