टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. वह अकसर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ लिखते रहते हैं. लेकिन इस बार वह सोशल मीडिया पर कुछ फैंस से उलझ गए हैं. दरअसल, हरभजन सिंह ने भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘इंडिया की जीत का जश्न.’ इस पर कमेंट करते हुए एक फैन ने हिंदी कमेंट्री पर निशाना साधा था. इस यूजर ने लिखा था, ‘हिंदी कमेंट्री इस खूबसूरत नीले ग्रह पर सबसे घटिया चीजों में से एक हो सकती है.’ भज्जी ने भी इस यूजर को जवाब दिया और अब ये बहस और बढ़ गई है
हरभजन सिंह की हुई भयंकर लड़ाई
हरभजन ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा था, ‘वाह अंग्रेज की औलाद. तुम पर शर्म आती है. अपनी भाषा बोलने और सुनकर फक्र महसूस होना चाहिए.’ इसके बाद रेंडम सेना नाम के एक अकाउंट से लिखा गया, ‘हिंदी में क्यू नहीं लिखा? वैसे गर्व होता है फक्र नहीं.’ भज्जी ने इसका भी जवाब दिया और लिखा, ‘तुम पागल तो नहीं लगते पर तेरा दिमाग हिला हुआ लगता है, यह ठीक लिखा भाई ?’
इस पोस्ट का जवाब देते हुए इस यूजर ने लिखा, ‘ये हुए शुद्ध हिंदी, अब आप दूसरे को बोल सकते हैं.’ हरभजन यहां भी नहीं रुके और उन्हें इस पोस्ट का भी जवाब दिया और लिखा, ‘ये हुई (हुए ) नहीं. आपका इलाज ओर आप जल्दी ठीक हो जाए ऐसी कामना करता हूँ.’ लेकिन ये बहस और बड़ गई जब इस यूजर ने इंजमाम उल हक का एक वीडियो शेयर कर दिया. जिसमें इंजमाम बता रहे थे कि खेलते समय हमने एक कमरा बना रखा था जिसमें हम नमाज पढ़ते थे. 1-2 दिन बाद भारत के मुस्लिम क्रिकेटर्स भी वहां आने लगे और कुछ भारतीय खिलाड़ी भी. मौलाना नमाज के बाद हमसे बात करते थे. एक दिन हरभजन ने मुझसे कहा कि मुझे लगता है कि मैं उनकी बात मान लूं. मैंने बोलै मान लो तो उसने कहा तुम्हे देखकर रुक जाता हूं.’
इंजमाम पर भी भड़के हरभजन
हरभजन सिंह ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, ‘अरे इसको भी ले जाना अपने साथ अस्पताल दिमागी ईलाज करवाने. इसको भी तुम्हारी तरह सख्त ईलाज की जरूरत है.’ इसके बाद भज्जी ने इस यूजर के एक पुराने पोस्ट को शेयर किया जिसमें उसने अयोध्या के हिन्दुओं पर विवादित टिप्पणी की थी. भज्जी ने लिखा, ‘तू किस तरफ का है ? जो हमारे अयोध्या के हिन्दू भाईओ को गलत बोल रहा है. मुझे तेरी दिमागी हालत से ज्यादा तेरे देशद्रोही होने पर शक है.’ भज्जी ने इस यूजर के एक और पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है. क्योंकि हमारे यहां ऐसे बात नहीं करते. बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियां मुझे बकी है उसकी रिकॉर्डिंग कर ली गई थी और FIR करवा दी गई है.’