‘टकला है तू…’ सिर पर बाल न होने पर पत्नी ने उड़ाया मजाक, सदमे में आया पति, लगा ली फांसी

कर्नाटक के चामराजनगर तालुका में एक शख्स ने अपनी पत्नी के मजाक से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर उसने आपबीती बताई. ये मामला उदिगाला गांव से सामने आया है, जहां एक शख्स ने पहले सुसाइड नोट लिखा और फिर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक का नाम 32 वर्षीय परशिवमूर्ति था. उनकी पत्नी ममता अक्सर उनका मजाक उड़ाती थीं और कहती थी कि तू टकला है, तेरे सिर पर बाल नहीं हैं और मुझे तेरे साथ बाहर जाते हुए शर्म आती है.

Advertisement

परशिवमूर्ति ने पत्नी की इन्हीं बातों से आहत होकर आत्महत्या कर ली. इस मामले को लेकर चामराजनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. परशिवमूर्ति और ममता की शादी दो साल पहले चामराजनगर ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी. परशिवमूर्ति पेशे से एक ड्राइवर थे और ट्रक चलाते थे. शादी के बाद, परशिवमूर्ति के बाल पूरी तरह से झड़ गए थे. इसी बात को लेकर ममता पति का मजाक उड़ाती थीं और कहती थीं कि अगर मैं तुम्हारे साथ बाहर जाऊंगी तो मुझे शर्म आएगी.

दहेज उत्पीड़न का झूठा केस

ममता पर ये भी आरोप है कि उसने दहेज उत्पीड़न का झूठा मामला भी परशिवमूर्ती पर दर्ज कराया था और उन्हें जेल भेज दिया था. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली ममता शादीशुदा होने के बावजूद न्यूड तस्वीरें शेयर करती रहती थी. इस बात लेकर भी घर में अक्सर झगड़े होते थे. पत्नी की इन्हीं सब बातों से परेशान होकर परशिवमूर्ति ने आत्महत्या कर ली.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि पत्नी का परशिवमूर्ति के गंजेपन का मजाक बनाने और दहेज उत्पीड़न की बात भी परशिवमूर्ति ने अपने सुसाइड नोट में लिखी. जब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परशिवमूर्ति के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisements