इंदौर। एमआइजी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।युवती ने प्रेम प्रसंग के कदम उठाया है। मरने के पहले इंंस्टाग्राम पर स्टोरी लिखी और प्रेमी को वाट्सएप पर उसका फोटो भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। स्वजन के बयान लिए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक कुलकर्णीनगर में रहने वाली शिवी उर्फ शिवानी ठाकुर को सहेली गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गई थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शिवी होटल में रिसेप्सनिस्ट की नौकरी करती थी। उसका रोहित से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने जहर के पैकेट का फोटो स्टेटस पर लगाया था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उसका फोटो भी रोहित को भेजा। उसको लिखा कि तू खुश रहना। तुमने कभी मुझे समझा ही नहीं। बस मुझे यूज किया। मेरे मरने का कारण तुम नहीं तुम्हारी मां है।
अगर तुम मेरा सपोर्ट में होते तो उसको इतना बोलने नहीं देती। जो हुआ ठीक था। सारी। मैंने तुम्हे बहुत प्यार किया। तुमने औकात दिखाई। परिचितों ने बताया दोनों शादी करने वाले थे। रोहित की मां इस शादी से खुश नहीं थी।
उसका फोटो भी रोहित को भेजा। उसको लिखा कि तू खुश रहना। तुमने कभी मुझे समझा ही नहीं। बस मुझे यूज किया। मेरे मरने का कारण तुम नहीं तुम्हारी मां है।
अगर तुम मेरा सपोर्ट में होते तो उसको इतना बोलने नहीं देती। जो हुआ ठीक था। सारी। मैंने तुम्हे बहुत प्यार किया। तुमने औकात दिखाई। परिचितों ने बताया दोनों शादी करने वाले थे। रोहित की मां इस शादी से खुश नहीं थी।