आप चाइल्‍ड पोर्न देख रहे हैं’, क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर फोन पर धमकाने वाला आजाद खान हत्‍थे चढ़ा

भोपाल। दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर लोगों को साइबर ठगी के जाल में फंसाने वाले शातिर ठग आजाद खान को भोपाल पुलिस की साइबर सेल ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार किया है। वह हिंदी भाषी राज्यों के लोगों को फोन कर चाइल्ड पोर्न देखने पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देता था। लोग डर जाते तो वह उसका फायदा उठाकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट करता और लाखों की ठगी को अंजाम देता था।

पिछले दिनों भोपाल में भी एक व्यक्ति से उसने इसी प्रकार ठगी की थी।

आरोपित पांच साल में सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुका है।

उसके बैंक खाते में करीब एक करोड़ रुपये मिले हैं।

साथ ही मोबाइल में कई बैंक खातों की जानकारी है, जिसकी जांच की जा रही है।

एसआई देवेंद्र साहू ने बताया कि 38 वर्षीय आजाद खान पुत्र भूरा कानपुर में रेऊना थाना क्षेत्र के रठीगांव में रहता है।

आरोपित करीब छह महीने से इसी प्रकार से ठगी कर रहा था।

सके पहले उसने सरकारी योजनाओं के बहाने से ठगी की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया है।

आरोपित से ठगी के शिकार सैकड़ों लोग मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिले हैं।

एसआई साहू के अनुसार आठवीं पास आजाद पांच साल पहले तक गांव में ही मजदूरी करता था।

उसके बड़े भाई रईस ने क्षेत्र में सबसे पहले साइबर ठगी का काम शुरू किया था।

आजाद ने अपने भाई से ठगी का तरीका सीखा था।

रईस के खिलाफ देशभर में सैकड़ों मामले दर्ज हैं और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अक्सर घर जाती है।

इसलिए वह नासिक में शिफ्ट हो गया है। गांव में आरोपितों के तीन-तीन आलीशान मकान हैं और लग्जरी कारें हैं।

Advertisements
Advertisement