WhatsApp पर दोस्त, गर्लफ्रेंड और बॉस के लिए अलग-अलग लगा सकेंगे थीम

वॉट्सऐप पर चैट थीम फीचर शुरू कर दिया गया है. नए फीचर के जरिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बदल जाएगा. अब आप अपने चैट बबल्स और वॉलपेपर को अपने हिसाब से कर सकते हैं. नए चैट थीम में अलग-अलग लोगों की चैट को नया थीम दे सकते हैं. गर्लफ्रेंड, दोस्त हो या बॉस सब पर अलग-अलग थीम लगाई जा सकती हैं. आप चाहें तो सभी चैट्स पर एक ही थीम लगा सकते हैं.

Advertisement

वॉट्सऐप की X पोस्ट में नए फीचर का जिक्र किया है. नए फीचर्स का साथ आप अपनी चैट पर के लुक पर ज्यादा कंट्रोल कर सकते हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से चैट का कलर बदल सकते हैं अलग-अलग थीम सेट कर सकते हैं.

वॉट्सऐप पर मिल रही प्री सेट थीम

WhatsApp पर आपको प्री-सेट थीम मिल रही है. इसके जरिए आप अपनी चैट के बैकग्राउंड और बबल्स दोनों में अपनी पसंद की थीम लगा सकते हैं. इसके अलावा आपको कस्टमाइज्ड थीम लगाने का भी ऑप्शन मिल रहा है. की सारे कलर्स को इस्तेमाल कर के अपनी सबसे अलग थीम भी बना सकते हैं. यही नहीं वॉट्सऐप ने 30 नए वॉलपेपर भी पेश किए हैं. आप इन बिल्ट-इन डिजाइन में से भी सलेक्ट कर सकते हैं. इसके आलावा अपनी फोटो गैलरी से बैकग्राउंड अपलोड कर सकते हैं.

WhatsApp में चैट थीम ऐसे करें चेंज

सभी चैट पर डिफॉल्ट थीम लगाने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप पर सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाएं. चैट्स के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद डिफॉल्ट चैट थीम ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आप अपनी पसंद की चैट थीम सलेक्ट कर सकते हैं.

अब आपको अलग-अलग चैट का कलर बदलने का ऑप्शन भी शो हो जाएगा. iOS यूजर्स स्क्रीन पर ऊपर शो हो रहे चैट ऑप्शन पर क्लिक करके थीम बदल सकते हैं. अगर एंड्रॉयड यूजर हैं तो चैट में सेक्शन में थ्री डॉट पर क्लिक करें. चैट थीम ऑप्शन पर क्लिक करें और थीम बदल लें. सबसे अच्छी बात ये है कि ये थीम प्राइवेट होती हैं. इन्हें सिर्फ आप ही देख सकते हैं. आप जिसकी चैट में थीम लगा रहे हैं उसे शो नहीं होगा.

Advertisements