Vayam Bharat

‘बिना कपड़ों के तो नहीं आई…’ फिटनेस इंफ्लुएंसर ने पहनी ऐसी ड्रेस, स्टाफ ने जिम से निकाला

ब्राजील की एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर को जिम से बाहर निकाल दिया गया, क्योंकि उसने काफी छोटे कपड़े पहन रखे थे. 33 वर्षीय ने फिटनेस इन्फ्लुएंसर ने डेली स्टार को बताया कि उनके वर्कआउट रूटीन के कुछ ही मिनटों बाद जिम के एक स्टाफ ने उनसे बहस की.

Advertisement

स्टाफ ने उनके पसंदीदा स्पोर्ट्सवियर की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी ड्रेस पहनकर जिम में वर्कआउट करना शर्मनाक होगा. महिला ने कहा कि इसके बाद उसे इस मुद्दे पर चर्चा करने का मौका भी नहीं दिया गया और जिम से बाहर कर दिया गया.

भेदभाव का लगाया आरोप
ब्राजील की फिटनेस इंफ्लुएंसर जेसिका का कहना है कि उसके साथ भेदभाव किया जा रहा है. उसका दावा है कि जिम में अन्य महिलाएं भी थीं, जिन्होंने मेरे जैसे ही कपड़े पहने थे, लेकिन उन पर मेरी तरह प्रतिबंध नहीं लगाए गए. मैं जिम बिना कपड़ों के तो नहीं आई थी. बस थोड़े छोटे और अधिक स्किनी टाइट स्पोर्ट्स वियर पहनकर आई थी.

महिला ने कहा कि जिम के स्टाफ कैसी छोटी-मोटी चीजों पर नजर रखते थे. इसका तब मुझे पता चला. ऐसा लगता है कि वे मेरे द्वारा नियमों के विरुद्ध कुछ करने का इंतजार कर रहे थे. जेसिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और जिम करते हुए अपने कई रील्स भी @eusoujessicafreitas नाम के हैंडल से इंस्टाग्राम पर अपलोड करती हैं.

‘मेरी वजह से किसी को नहीं हुई कोई असुविधा’
यही कारण है कि जेसिका ने जोर देकर कहा कि वह उस समय कोई वीडियो नहीं बना रही थी या अन्य जिम जाने वालों को असुविधा नहीं पहुंचा रही थीं. ब्राजील के साओ पाउलो स्थित जिम जाने वाली इस महिला ने बताया कि उसने बस टाइट गुलाबी शॉर्ट्स और काले रंग का स्पोर्ट्स टॉप पहन रखा था.

‘बिना कपड़ों के तो नहीं गई थी जिम’
महिला ने कहा मैं बिना कपड़ों के तो नहीं थी. मैं भी जिम तभी करती हूं जब मैं अपने ड्रेस में सहज महसूस करूं. वहां अन्य लड़कियां भी शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स टॉप में थीं, लेकिन उन्हें जाने के लिए नहीं कहा गया. उन्होंने अपने साथ हुई इस घटना की तुलना उस महिला से की जिसे बिकनी पहनने के कारण समुद्र तट से बाहर निकाल दिया गया था. फिटनेस इंफ्लुएंसर ने कहा कि इस घटना ने मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया है. ऐसा नहीं है कि मैं दिखावा करना चाहती थी या किसी को भड़काना चाहती थी.

 

Advertisements