तुम कश्मीरी नहीं दिखते, हिंदू हो? पहलगाम में आदर्श से संदिग्ध ने एक दिन पहले ही पूछा, क्या 21 को ही था हमले का प्लान

पहलगाम में हुए हमले से जुड़ा एक और सच सामने आया है. जालना का राउत परिवार इस हमले में बाल-बाल बचा गया है. पहलगाम हमले से एक दिन पहले एक आतंकी ने आदर्श राउत से बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि आतंकी ने उनसे कहा था कि आप कश्मीरी नहीं दिखते, क्या आप हिंदू हैं? ऐसा प्रश्न उस आतंकी ने आदर्श राऊत से पूछा था. वहीं आदर्श राउत ने कहा कि हम एनआईए को हर तरह से सहयोग करेंगे.

Advertisement

आदर्श रावत ने कहा कि आतंकी एक दिन पहले यानी 21 अप्रैल को हमला करना चाहते थे, लेकिन उस दिन भीड़ कम होने के कारण हमला नहीं हो सका. पहलगाम में जिस स्थान पर हमला हुआ, वहां कोई सिक्युरिटी नहीं थी. यदि सुरक्षा व्यवस्था होती तो हमलाटालाजासकताथा.

आदर्श राऊत ने बताया कि वो महाराष्ट्र के जालना जिले के राउत नगर इलाके के रहने वाले हैं. संजय राउत आदर्श के पिता का नाम है. संयज राउत अपनी पत्नी और बेटे के साथ कश्मीर घूमने गए थे. आदर्श ने बताया कि 21 अप्रैल को वो अपने माता-पिता के साथ पहलगाम में ही थी. आदर्श ने बताया कि 21 अप्रैल को वो घोड़े की सवारी करने और घाटियों की सैर करने के लिए बैसरन गे थे.

आतंकी ने पर्यटकों से की थी बातचीत

घाटियों की सैर करने के दौरान वो एक मैगी स्टॉल पर रुके थे. इस दौरान एक अजनबी व्यक्ति से उनकी बातचीत हुई थी. उसने अजनबी व्यक्ति ने उनसे पूछा था कि आप कश्मीरी तो नहीं लगते हैं क्या आप हिंदू हैं. आदर्श ने कहा कि उस अजनबी व्यक्ति के सवाल पर उसे शक हुआ, तो उसके सवाल का गलत जवाब देते हुए कह दिया कि वो यहीं के रहने वाले हैं. इसके बाद उस अजनबी ने ज्यादा बातचीत नहीं की और चला गया.

इसे बाद आदर्श अपने परिवार के साथ श्रीनगर चला गया. वहीं दोपहर करीब ढाई बजे बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी कर 26 लोगों की जान ले ली.

Advertisements