संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के पहले दिन देर रात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि इतनी रात को वह सेना के सम्मान के लिए खड़े हैं और चर्चा कर रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान की सिंदूर के जरिए मांग भर दी है.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में घटना हुई, जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके बाद 8 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई. ये ऑपरेशन दो दिन चला और उसके बाद कहा गया कि पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया. देश की मीडिया ने यहां तक कहा कि कराची पहुंच गए, जिसके बाद लगा कि पाकिस्तान हमारे पास आ जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा. ऐसा लग रहा था जैसे पाकिस्तान मांग में भारत सिंदूर भर रहा था. सिंदूर का मतलब होता है कि पत्नी अपने पति के लिए मांग भरती हैं. पाकिस्तान अब भारत की पत्नी हो गई है. उसे विदा करा कर ले आओ.
‘कांग्रेस-बीजेपी दोनों सरकार में रहा आतंकवाद’
नागौर सांसद ने कहा कि दुर्भाग्य ये था कि भारत के अंदर आतंकवाद कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों सरकारों में रहा है. आतंकी लोकसभा के अंदर तक घुस गए थे. उस समय लोकसभा के सिक्योरिटी के जवान शहादत नहीं देते तो कितने सांसद मारे जाते. इसी बीच लोकसभा की चेयर से बेनीवाल को टोक दिया गया कि वो अपनी बात खत्म करें, जिस पर नागौर सांसद ने कहा कि एक तो रात के समय बुलवाया जा रहा है और खबर तो छपेगी नहीं, केवल सोशल मीडिया से काम चलाना पड़ेगा. हम संसद में बैठे हैं, इसका मतलब ये हुआ कि हम मजबूत लोग हैं, जो सेना के सम्मान में चर्चा कर रहे हैं.