अमेरिका की सत्ता में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हो गई है. रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में 294 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं. मौजूदा उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. हालांकि, अभी ये फाइनल नतीजे नहीं हैं, क्योंकि वोटों की गिनती अभी भी जारी है. लेकिन ये लगभग साफ हो गया है कि जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से दुनिया में कहीं खुशी है तो कहीं गम. ट्रंप का राष्ट्रपति बनना भारत के लिए भी अच्छा माना जाता है. लेकिन भारत के पड़ोसी मुल्कों में हलचल पैदा हो गई है. खासकर बांग्लादेश में. बांग्लादेश में अगस्त में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था. शेख हसीना फिलहाल भारत में है. हसीना सरकार गिरने के बाद मोहम्मद यूनुस अब वहां सत्ता संभाल रहे हैं.
माना जा रहा था कि शेख हसीना का तख्तापलट करने के पीछे अमेरिका का हाथ था. माना जाता है कि अमेरिका के दम पर ही मोहम्मद यूनुस भारत को आंख दिखाते थे. लेकिन ट्रंप के आने पर बांग्लादेश और अमेरिका के रिश्ते बहुत अच्छे रहने की उम्मीद नहीं है. मोहम्मद यूनुस की सत्ता को भी जो बाइडेन सरकार से अब तक जो समर्थन मिलता आ रहा था, वो अब नहीं मिलेगा. क्योंकि ट्रंप जब 2016 से 2020 तक राष्ट्रपति थे, तब मोहम्मद यूनुस से उनके संबंध इतने अच्छे नहीं थे.
जब यूनुस पर भड़क गए थे ट्रंप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2016 में जब ट्रंप ने राष्ट्रपति संभाला था तो व्हाइट हाउस में बांग्लादेश के एक डेलिगेशन ने उनसे मुलाकात की थी. उस डेलिगेशन से ट्रंप ने मोहम्मद यूनुस के बारे में सवाल पूछते हुए कहा था, ‘वो ढाका का माइक्रो फाइनेंसर कहां है?’ डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा था, ‘मैंने सुना है वो मुझे इलेक्शन में हारते हुए देखना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने डोनेशन भी दिया है.’
किसे डोनेशन दिया था यूनुस ने?
ट्रंप उस वक्त क्लिंटन फाउंडेशन की बात कर रहे थे. क्लिंटन फाउंडेशन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का था. हिलेरी क्लिंटन उस चुनाव में ट्रंप के खिलाफ उतरी थीं.
अगस्त 2016 में हिलेरी क्लिंटन ने क्लिंटन फाउंडेशन को डोनेशन देने वालों से मुलाकात भी की थी. उसमें मोहम्मद यूनुस भी थे. मोहम्मद यूनुस तब बांग्लादेश में ग्रामीण बैंक का प्रमुख हुआ करते थे. ये बांग्लादेश में माइक्रो फाइनेंसिंग स्पेशलाइज्ड कम्युनिटी बैंक है.
माइक्रो फाइनेंस में अच्छा काम करने के लिए 2006 में मोहम्मद यूनुस को नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद यूनुस ने क्लिंटन फाउंडेशन को 1 से 2.5 लाख डॉलर का डोनेशन दिया था.