गोरखपुर में एक पारिवारिक कलह चर्चा का विषय बन गया। जी हां, एक पति ने अपनी पत्नी को शादी के केवल तीन दिन बाद ही तलाक देने की बात कही। महिला थाने पहुंची और पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने यह कहते हुए उसके चेहरे पर थूका कि तुम खुबसूरत नहीं हो। मैं रेलवे में काम करता हूं इसलिए मुझे दहेज में कार चाहिए। जब कार मिलेगा तब तुम्हें कबूल करूंगा।
दहेज में दिए थे नौ लाख
एम्स थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी बीते साल ही अप्रैल महीने में चौरी चौरा के रहने वाले दीपक यादव से हुई थी। महिला के बयान के अनुसार, शादी में लड़की के पिता ने कुल 9 लाख रुपए लड़के वालों को दिए थे। इसके अलावा शादी में चढ़ने वाले सोने-चांदी के जेवरात और घरेलू सामान भी दिया गया था। इतना सबकुछ मिलने के बाद भी पति ने शादी के तीसरे दिन ही ताना देना शुरु कर दिया।
सास-ससुर को बताया तो उन्होंने भी पीटा
दीपक ने हद पार करते हुए अपनी पत्नी के चेहरे पर थूका और कि तुम्हारा चेहरा चुड़ैल जैसा है। मैं रेलवे में काम करता हूं इसलिए मुझे दहेज में कार चाहिए। अगर नहीं दे पा रही हो तो मुझसे तलाक ले लो। महिला ने बताया कि जब उसने सास-ससुर से शिकायत की तो उन्होंने भी अपने बेटे को कुछ नहीं कहा। बल्कि मेरे साथ ही मारपीट की और घर से निकाल दिया।
जांच में जुटी पुलिस
महिला ने घटना जब अपने पति को बताई तो वह महिला को अपने साथ ले गए। तब से महिला अपने मायके में ही रह रही है। महिला ने यह भी जिक्र किया कि शादी से पहले भी लड़के वाले उसे देखने आए थे और अब खूबसूरत न होने का और दहेज का ताना दे रहा है। इस मामले में यूपी पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई।