इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अदाणी ग्रुप को बड़ा झटका दिया है. डिपार्टमेंट ने ग्रुप की सीमेंट कंपनी पर 23 करोड़ रुपए से ज्यादा का फाइन लगाया है. वास्तव में डिपार्टमेंट दो अलग अलग जुमाने लगाए हैं. एक जुर्माना 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का है. जबकि एक करीब 9 करोड़ रुपए का है. जुर्माना अदाणी सीमेंट की यूनिट एसीसी पर लगाया गया है. वैसे कंपनी के शेयर पर इस जुर्माने का कोई खास असर नहीं दिख रहा है. जिसकी वजह से कंपनी के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी पर क्यों जुर्माना लगाया गया है.
क्यों लगाया जुर्माना
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एसीसी लिमिटेड पर कुल 23.07 करोड़ रुपये के दो अलग-अलग जुर्माने लगाए हैं. अदाणी ग्रुप की यह कंपनी अपीलीय प्राधिकारियों के समक्ष इस जुर्माने को चुनौती देगी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आकलन वर्ष 2015-16 के लिए कथित तौर पर आय का गलत विवरण प्रस्तुत करने के लिए 14.22 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं आकलन वर्ष 2018-19 के लिए आय कम बताने के मामले में 8.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
ग्रुप करेगी अपील
एसीसी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी, निर्धारित समय-सीमा के भीतर आयकर आयुक्त (अपील) के समक्ष अपील दायर करके दोनों आदेशों का विरोध करेगी. साथ ही संबंधित आदेशों के तहत लगाए गए जुर्माने पर रोक लगाने की मांग करेगी. कंपनी को इन जुर्मानों के संबंध में नोटिस एक अक्टूबर 2025 को मिले. उसने कहा कि इन दंडों का वित्तीय गतिविधि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
तब अदाणी के पास नहीं थी कंपनी
एसीसी, अदाणी सीमेंट का हिस्सा अंबुजा सीमेंट की अनुषंगी कंपनी है. अंबुजा सीमेंट के पास कंपनी में 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है. आयकर विभाग ने जो नोटिस भेजे हैं वह इसके उद्योगपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह का हिस्सा बनने से पहले की अवधि से जुड़े हैं. अदाणी ग्रुप ने 6.4 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे में स्विट्जरलैंड के होल्सिम ग्रुप से अंबुजा सीमेंट्स और उसकी अनुषंगी कंपनी एसीसी लिमिटेड का सितंबर 2022 में अधिग्रहण किया था.
कितना था कंपनी का रेवेन्यू
कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में एसीसी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 21,762 करोड़ रुपए था, साथ ही सीमेंट का सेल्स वॉल्यूम 39 मिलियन टन देखने को मिला था. दोपहर के कारोबार में एसीसी लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 1,835.25 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव से 0.33 प्रतिशत अधिक था. वैसे कंपनी का शेयर मौजूदा साल में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.