मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन को टाइमर के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. धमकी में महाराष्ट्र के नासिक स्टेशन से ट्रेन के गुजरने के बाद धमाका करने की बात कही गई. ये धमकी फजलुद्दीन नाम के ट्विटर अकाउंट से मिली. आनन-फानन में ट्रेन को जलगांव रोका गया और सुबह सवा 4 बजे तलाशी शुरू कर दी गई. सुरक्षाबल के जवानों ने ट्रेन कोना-कोन छान मारा.
ट्रेन में तलाशी अभियान सुबह 6 बजे तक चलाया गया. इस दौरान कुछ भी नहीं मिला. बम की सूचना सिर्फ अफवाह निकली. धमकी देने वाले शख्स ने रेलवे प्रशासन की सुबह-सुबह परेड करा दी. अब रेलवे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है कि ट्वीट करने वाला शख्स कहां रहता है और उसकी असल पहचान क्या है.
फजलुद्दीन नाम के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया था, “अरे भारतीय रेलवे, आज तुम खून के आंसू रोओगे. फ्लाइट और ट्रेन नंबर 12809 में भी बम रखा गया है, नासिक पहुंचने से पहले बड़ा धमाका होगा.’
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
इधर, सोमवार को मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे की जांच जारी है. फ्लाइट ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह करीब 2 बजे उड़ान भरी थी और इसके तुरंत बाद एक ट्वीट के जरिए बम की धमकी मिली. सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर इसे दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया.
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि 14 अक्टूबर को मुंबई से जेएफके जाने वाली फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और विमान एयरपोर्ट पर खड़ा हुआ है. यात्रियों को हुई असुविधा को कम करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.