बिहार के पूर्णिया में डायन बिसहा के आरोप में 5 लोगों को जिंदा जला देने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा पंचायत के कजरा साह टोला से फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला के डायन होने का आरोप लगाकर उसके घर पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला की जान बचाई.
प्रमोद शाह ने आधा दर्जन लोगों के साथ मीरा देवी को डायन बताते हुए उनके घर पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया था, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला की जान बचाई. दरअसल, घटना के बारे में बताया गया कि प्रमोद शाह का 8 साल का बेटा स्कूल में प्रार्थना के समय लाइन में लगने के दौरान बेहोश होकर गिर गया था. इसके बाद वह अजीब-अजीब हरकत करने लगा. बताया जा रहा है कि बच्चा कई दिनों से बीमार था, जिसका इलाज चल रहा था.
परिजनों के मुताबिक बच्चे को इलाज के लिए ले जाया गया और डॉक्टर को दिखाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसके चेकअप करने के बाद उसे किसी भी तरह की कोई भी बीमारी होने से इनकार कर दिया. हालांकि फिर भी बच्चा ठीक नहीं हुआ था और बीमार ही रहने लगा था. इसके बाद बच्चे का इलाज झारखंड के एक तांत्रिक से चला, जिसके बाद बच्चा ठीक हो गया.
प्मोद शाह का आरोप है कि मीरा देवी की वजह से ही उसके बच्चे को बीमारी लगी थी और बेहोश हुआ था, जिसके बाद उसने 5-6 लोगों के साथ मीरा देवी के घर पर हमला किया था. उसने महिला के साथ गाली-गलौज की और बोला कि बच्चे के शरीर में तूने ही भूत भेजा है.
गांव मे दहशत का माहौल
अब इस घटना के बाद से गांव मे दहशत का माहौल है. गांव के कुछ लोग भूत प्रेत होने का दावा कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने भूत-प्रेत और तंत्र-मंत्र को लेकर सही से जवाब नहीं दिया. बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता है. वहां की प्रिंसिपल रिंकी कुमारी बताती हैं कि वह स्कूल के बच्चों को लगातार सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक कर रही हैं. बच्चों में साइंस, और सामाजिक जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम हर शनिवार को चलाए जा रहे हैं.