‘आपको बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए…’ BJP के पूर्व सांसद ने सलमान खान को दी सलाह

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अब भी फरार हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. माना जा रहा है कि सलमान खान से करीबी के चलते बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है. इस बीच पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी है.

बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि काला हिरण को बिश्नोई समाज देवता मानता है, उसकी पूजा करता है और आपने उसका शिकार किया, जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुईं.

उन्होंने आगे लिखा कि बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए.

दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लंबे वक्त से सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने 2 बार सलमान खान की रेकी की थी, जिसमें से पहली रेकी रेडी फिल्म के दौरान की थी. वहीं दूसरी बार पनवेल के फार्म हाउस की रेकी की गई थी. इलके अलावा, लॉरेंस गैंग ने तीसरी बार में सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई.

Advertisements
Advertisement