You Tuber लीला साहू ने एक बार फिर सांसद से लगाई गुहार, कहा- मेरा नौवां महीना है, अब भेजिए हेलीकॉप्टर

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अपने गांव की सड़क बनवाने की मांग वीडियो जारी करके करने के बाद चर्चा में आई यूट्यूबर लीला साहू का सोमवार को एक वीडियो सामने आया। इसमें वह कह रही हैं कि गर्भवती होने के कारण मेरी तबीयत ठीक नहीं है। गर्भकाल के नौ माह पूरे हो गए हैं। सांसद जी, आप बोले थे कि जरूरत पड़ने पर हेलीकाप्टर भेजकर उठवा लेंगे। अब हेलीकाप्टर भेजकर उठवा लीजिए।

Advertisement

डॉक्टर की टीम ने लीला साहू का किया चेकअप

हालांकि, बाद में लीला साहू ने यह भी बताया कि अस्पताल की एक एंबुलेंस मेरे घर आई थी। डॉक्टर की टीम ने चेकअप किया। चूंकि गांव की सड़क का काम चल रहा है। ऐसे में, अब घर तक आसानी से एंबुलेंस पहुंच गई है। हम आसानी से जिला अस्पताल तक पहुंच जाएंगे।

काफी समय से कर रही हैं सड़क बनवाने की मांग

बता दें कि यूट्यबर लीला साहू द्वारा अपने गांव के सामने की खराब पड़ी लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क बनवाने की मांग यह कहकर की गई थी कि वह और गांव की अन्य महिलाएं गर्भवती हैं, सड़क खराब होने के कारण प्रसव के लिए अस्पताल तक जाने में उनको दिक्कत होगी।

सांसद ने भी दी थी प्रतिक्रिया

इस पर करीब एक सप्ताह पहले सीधी के भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया में कहा था कि वह (गर्भवती लीला साहू) प्रसव की तारीख बता दें तो हम पहले ही उठवा लेंगे। हमारी सरकार सक्षम है और एयर एंबुलेंस की सुविधा भी है। इस पर सांसद के बयान की काफी किरकरी हुई थी। लीला साहू ने सवाल भी उठाया था कि सांसद जी कितनी महिलाओं को एयरलिफ्टकराओगे।

Advertisements