Vayam Bharat

आप भी रह जाएंगे दंग! इस मंदिर में माता रानी को चढ़ता है चाऊमीन- फ्राइड राइस का भोग

कोलकाता : पूजा-पाठ कोई भी हो, भगवान को इंसान अपनी परिस्थिति के हिसाब से भोग लगाता है. आम तौर पर  ये मिठाई- दही, फल और कुछ खास पकवान होते हैं. बाद में इसी भोग को प्रसाद के रूप में लोगों को बांटा जाता है.

Advertisement

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे,  जहां माता को अलग ही किस्म का भोग लगता है, जो आपने कभी नहीं सुना होगा. हमारे देश में आस्था से ऊपर कुछ भी नहीं है. ईश्वर की पूजा भी लोग अपने हिसाब से करते हैं और उन्हें अपनी ही तरह मानकर वही भोग चढ़ाते हैं, जो खुद खाते हैं. हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे, जहां माता को इन सबसे अलग चाइनीज खाने का भोग लगता है

माता को चढ़ता है चाइनीज खाना

ये खास मंदिर बंगाल की राजधानी कोलकाता में तांग्रा नाम की जगह पर मौजूद है। इसे चाइना टाउन भी कहा जाता है. दरअसल, 1930 में चीनी कोल्ड वॉर के दौरान कुछ लोग यहां आकर रहने लगे थे. जीविका के लिए उन्होंने खाने-पीने की चीजें बेचनी शुरू की और इंडो चाइनीज क्यूजीन यहां मशहूर हो गया।

Advertisements