आप भी चौंक जाएंगे! रेलवे ट्रैक पर ऐसा खेल खेल रही थीं महिला कर्मचारी

उत्तर प्रदेश :  इटावा से रेलवे में काम करने वाली महिला कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वह रेलवे ट्रैक पर बैठकर लूडो खेलती हुई दिखाई दे रही है. वही स्टेशन मास्टर का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही.

महिला कर्मचारियों की लापरवाही बन सकती मुसीबत

इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन से एक मामला सामने आया है. जहां पर देखा गया है कि रेलवे ट्रैक की लाइन पर रेलवे की चार महिला कर्मचारी बड़ी ही आराम से बैठकर मोबाइल पर लूडो खेलते हुए दिखाई दी. महिला कर्मचारियों को इस बात की बिल्कुल ही खबर नहीं है कि कभी भी कोई भी बड़ी घटना उनके साथ घर सकती है.

यहां महिला कर्मचारी बड़े ही आराम से ग्रुप बनाकर लूडो खेलते हुए दिखाई दी. जिनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लोगों ने इसे गलत बताया है और कहां है कि ऐसा करना उनके लिए जान जोखिम में डालना साबित हो सकता है.

रेलवे ट्रैक पर खेल रही थी चार महिलाएं लूडो

रेलवे महिला कर्मचारियों के द्वारा ट्रैक पर बैठकर लूडो खेलना यह उनके द्वारा एक बड़ी लापरवाही बरती जा रही थी. बताया गया की रेलवे महिला कर्मचारी दिल्ली अपलाइन पर मेंटेनेंस का काम कर रही थी और उसी दरमियान उनके द्वारा रेलवे ट्रैक पर बैठकर लूडो खेला गया.

वही इस मामले में स्टेशन अधीक्षक पूरणमल मीणा के द्वारा बताया गया है कि इस मामले में अभी तक मेरे पास कोई भी जानकारी नहीं है. लेकिन जो भी रेलवे ट्रैक पर बैठकर लूडो खेल रहे हैं ऐसा करना बेहद गलत है. इस पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है अगर लापरवाही में महिला कर्मचारी दोषी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement