सुपौल में चोरों का कारनामा जानकर हो जाएंगे हैरान, जानिये पूरा मामला

सुपौल: जिले के छातापुर थाना के वार्ड संख्या 17 स्थित मर्राही टोला में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति चुरा लिया.

Advertisement

सुबह घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी गई। जिसके बाद डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की. पीड़ित विपीन तेथवार के अनुसार रात भोजन के बाद घर के सभी सदस्य सो गए. सुबह जगने पर देखा कि पूजा घर का फाटक खुला हुआ है.

पूजा घर से चोर फाटक तोड़कर एक चदरा तथा एक काठ के बक्से को उठाकर नहर किनारे खेत में ले गये. जहां दोनों ही बक्से में रखे एक भरी सोना एवं 40 भरी चांदी के आभूषण, महंगे वस्त्र, पीतल व तांबा के बर्तन, जमीन के दस्तावेज, कई आधार कार्ड लेकर चंपत हो गया. बताया कि पक्का मकान बनाने में सहयोग स्वरूप ससुराल से 50 हजार रूपए मिला था, बक्सा में रखे हुए रूपये की भी चोरी हो गई है. 50 हजार नगदी सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी से घर की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल बना है.

जानकारी के बाद पूर्व पंसस नागेश्वर मंगरदैता, पूर्व सरपंच ललिता देवी स्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. लोगों ने बताया कि इस बस्ती में पहली बार चोरी की घटना हुई है.

पीड़ित गृहस्वामी बस्ती का सबसे गरीब परिवार है. यह भी बताया कि बस्ती में शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और देर रात तक शराब के लिए लोगों का आना जाना लगा रहता है.

Advertisements