भारत के सबसे फेमस और सबसे अमीर मंदिरों में शुमार तिरुपति बालाजी मंदिर न सिर्फ श्रद्धा और आस्था का केंद्र है, बल्कि यहां के पुजारियों की सैलरी भी देशभर में चर्चा का विषय बनी रहती है. आमतौर पर लोग मानते हैं कि सरकारी या कॉर्पोरेट सेक्टर की नौकरियां ही सबसे अधिक सैलरी देती हैं, लेकिन तिरुपति मंदिर के पुजारी इस सोच को पूरी तरह बदलते नजर आते हैं.
सैलरी जानकर चौंक जाएंगे आप!
तिरुपति मंदिर का संचालन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्स (TTD) के अधीन होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार यहां के मुख्य पुजारी को हर महीने लगभग 82,000 रुपये तक का वेतन मिलता है. वहीं वरिष्ठ पुजारियों को 52,000 रुपये तक की सैलरी दी जाती है. इसके अलावा जूनियर अर्चक होते हैं उन्हें 30,000 से 60,000 रुपये के बीच सैलरी दी जाती है.
पुरानी सैलरी भी थी शानदार
रिपोर्ट्स के अनुसार 2010 में ही TTD बोर्ड ने पुजारियों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी की थी. उस समय मुख्य पुजारियों की सैलरी 55,000 रुपये और जूनियर अर्चकों की 30,000 रुपये मासिक कर दी गई थी.