Left Banner
Right Banner

वोट डालने पर 1 सप्ताह तक मिलेगी 10% छूट, GPM चैंबर ऑफ कॉमर्स की विशेष पहल, सामानों की खरीदी पर और सिनेमा घरों में ऑफर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लोकसभा चुनाव में खासकर शहरी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स विशेष पहल कर रहा है. विभिन्न सामानों की खरीदी पर छूट सहित टॉकीज- सिनेमा घरों पर टिकट पर भी छूट देने जा रहा है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी की अपील पर अभियान चलाया जा रहा है.

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष केशरी ने बताया कि जो मतदाता पहले नंबर पर वोट डालेंगे उन्हें गिफ्ट दिया जाएगा. मतदान के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने पर सामानों की खरीदी में 10 प्रतिशत और टॉकिजों में फिल्म देखने वालों को एक सप्ताह तक 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने सहमति बनी है.

मनीष केशरी ने बताया कि मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से कान्हा स्वीट्स गौरेला ने भी मिष्ठान खरीदी पर 10 प्रतिशत छूट देने की सहमति व्यक्त की है. इसी तरह विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा सामान खरीदी पर विशेष छूट देने के संबंध में योजना तैयार कर रहे हैं. शीघ्र ही प्रतिष्ठानों के नाम प्रसारित किया जाएगा.

बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स जीपीएम के अध्यक्ष मनीष केशरी और रानी दुर्गावती औद्योगिक संघ अंजनी के अध्यक्ष गोपाल किशन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और प्रेरित करने के लिए विशेष छूट देने पर सहमति व्यक्त की. बता दें कि जिले में लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को है.

Advertisements
Advertisement