‘मिलेगा कृषि लाभ, योजना में हों शामिल’ – पटना हाई कोर्ट के जज और उनके पिता से साइबर ठगी..

बिहार के लखीसराय से साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसने में शातिर आरोपी पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व उनके पिता को कृषि लाभ दिलाने के नाम पर ठगी की. वहीं पुलिस ने शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास करीब 25 हजार कैस और एक कार बरामद की है. वहीं मोबाइल और कई एटीएम कार्ड भी आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं.

Advertisement

साइबर पुलिस ने शातिर साइबर ठगों को नवादा जिले से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठग के पास से तीन मोबाईल एक एटीम कार्ड 23 हजार 800 रुपए नगद और एक कार को जब्त किया है. साइबर ठग की पहचान नालन्दा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र निवासी भूषण सिंह के पुत्र शशिकांत कुमार के रूप में की गई है. आरोपी अज्ञात नंबर से कॉल कर लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

न्यायाधीश के पिता से की ठगी

एसपी अजय कुमार ने कहा कि सात फरवरी को न्यायाधीश उच्च न्यायालय पटना के मोबाइल पर एक अंजान मोबाइल नंबर से कॉल कर परेशान किया गया. उसके अगले ही दिन न्यायाधीश के पिता को उसी मोबाईल नंबर से कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को प्रखंड कृषि सलाहकार बताते हुए सुखाड़ का मुआवजा देने का प्रलोभन देकर पैसे की ठगी कर रहा था. अब तक आरोपी के खिलाफ साइबर थाने को चार शिकायतें मिल चुकी थीं.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

ठगी की लगातार मिल रही शिकायत के बाद एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए शातिर साइबर ठग शशिकांत कुमार उर्फ फॉन्टी को नवादा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग लंबे समय से ठगी कर रहा था और पूर्व में जेल भी जा चुका है. आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपी अज्ञात नंबरों से कॉल कर लोगों से ठगी करते थे.

Advertisements