यहां कार से लेकर भैंस तक मिलेगी’, ऑनलाइन विज्ञापन दिया, जौनपुर बुलाकर झांसी के युवक को ठगा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में फिल्मी अंदाज में ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए लोगों को बुलाकर बंधक बनाकर लूटने का मामला सामने आया है. बक्सा थाने की पुलिस ने झांसी के एक युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लुटेरों के गैंग के 7 लोगों को गिफ्तार किया है. लुटेरे आंखों पर पट्टी बांधकर पीड़ितों को सुनसान जगह पर ले जाते थे, फिर टॉर्चर करके लूट करने के अलावा बैंक खाते में पैसे भी मंगवाते थे.

Advertisement

जौनपुर और प्रतापगढ़ के लुटेरों के एक गैंग ने लूट का नायब तरीका अपनाया. ऑनलाइन लूट करने के लिए ये लुटेरे पुरानी गाड़ियों से लेकर गाय-भैंस को कम दामों में बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन जारी करते थे. सस्ते दामों में खरीददारी करने वाले इच्छुक लोगों को ये लुटेरे बुलाकर अपना निशाना बनाते थे. ऐसे ही एक एर्टिगा कार का विज्ञापन देखकर झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र के रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद लुटेरों के बुलाने पर कार लेने जौनपुर पहुंच गए.

कार खरीदने पहुंचा था पीड़ित

पीड़ित ने प्रतापगढ़ के निवासी आरोपी जितेंद्र यादव से कार के लिए बात की थी. जितेंद्र ने कार दिखाने के लिए उसे झांसी से जौनपुर बुलाया. बक्सा थाना क्षेत्र के लाला बाजार में बुलाने के बाद आरोपी जितेंद्र अपने छह अन्य साथियों के साथ पीड़ित से मिलकर उसे सुनसान जगह पर नदी के किनारे एक झोपड़ी में ले गए, जहां लुटेरों ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए बर्बरता की. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़ित की आंख पर पट्टी बांधकर टॉर्चर किया.

चौबीस हजार की थी लूट

उसके पास मौजूद चौबीस हजार रुपये लूट लिए और उसके धमकी भी दी. घटना के बाद पीड़ित युवक ने बख्शा थाने में जाकर पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी. पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में जुटी थी. प्रभारी निरीक्षक विक्रम लक्ष्मण ने कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस टीम के साथ बीती रात गढ़ा सैनी पुल के पास से इस गैंग में शामिल सात लुटेरों को दबोच लिया.

ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए बंधकर बनाकर लूट

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के ग्यारह हजार रुपये, तीन लोहे की चेन, एक नायलॉन की रस्सी, तीन चश्मा, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. इस गैंग में शामिल आरोपी राजन यादव, कुलदीप गौतम, राकेश गौतम, सुनील प्रजापति, विजय पाल, विशाल गौतम जौनपुर, और जितेंद्र यादव प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला हैं .इस संबंध में जौनपुर सदर के क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए लोगों को बुलाकर बंधक बनाकर लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है.

7 आरोपी अरेस्ट

इन लोगों ने झांसी के एक युवक के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया था. लुटेरे बंधक बनाकर पीड़ित से लूट करने के बाद दूसरे बैंक खाते में ऑनलाइन पैसे मांगता थे, फिर उसे छोड़ते थे. पुलिस ने इस गैंग के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

 

Advertisements