Vayam Bharat

डैंड्रफ से चुटकियों में मिलेगा छुटकारा, बस करना होगा इन चीजों का इस्तेमाल!

आजकल हर महिलाएं लंबे और घने बाल रखना पसंद करती हैं. बालों को घने और स्वस्थ रखने के लिए महिलाएं कई तरह के तेल का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में जरूरी ये होता है कि हम सही तेल का चुनाव कर रहे हैं या गलत तेल का जो बेहद जरूरी होता है. अक्सर ज्यादातर महिलाएं बालों में नारियल तेल लगाती हैं.

Advertisement

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, रोजाना बालों में नारियल तेल लगाने से हेयर फॉल की समस्या कम होती है. इसके अलावा डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं नारियल तेल के इस्तेमाल का सही तरीका क्या है. आज इस आर्टिकल में हम आपको नारियल तेल के इस्तेमाल के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस तरह करे करी पत्ता का इस्तेमाल

सबसे पहले एक पैन में नारियल का तेल डालें. फिर इसमें करी के गत्ते के 8-10 टुकड़े डालकर गर्म करें. जब ये पत्ता पक जाए तो इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें. फिर इसे बालों पर लगाएं. ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा आपको मिलेगा.

नारियल तेल और कपूर का इस्तेमाल करें

नारियल तेल में कपूर मिलाकर बालों में लगाना काफी फायदेमंद माना जाता है. नारियल के तेल में 1-2 कपूर की गोलियां पीसकर मिला लें. फिर इसे ठंडा होने के बाद बालों पर लगाएं. 4-5 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें. ऐसा करने से जल्द ही आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

इन तेलों का करे इस्तेमाल

इसके अलावा आप नारियल के तेल को अन्य तेलों जैसे अरंडी का तेल, जैतून या बादाम के तेल के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं. इनसे भी बालों को कई फायदे मिलते हैं.

Advertisements