places to see snowfall in new year 2025: भारत में नए साल के मौके पर लोगों के बीच पहाड़ी जगहों पर जाने और स्नोफॉल देखने का काफी क्रेज होता है. बर्फबारी का आनंद लेने के लिए जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे इलाके सबसे अच्छे माने जाते हैं. इन जगहों पर बर्फबारी का नजारा लेने के लिए सबसे ज्यादा लोग पहुंचते हैं. लेकिन अगर आप स्नोफॉल देखने के लिहाज से ही अपनी ट्रिप बना रहे हैं तो आपको एक बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर जरूर नजर डाल लेनी चाहिए जिससे आपको पता चल जाएगा कि नए साल के मौके पर कहां-कहां बर्फ गिरने का अनुमान है. इस समय दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में लोग शीतलहर और घने कोहरे से परेशान हैं.
नए साल से पहले हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26 दिसंबर 2024 की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की भविष्यवाणी की है.
यह पश्चिमी विक्षोभ 27 दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके पड़ोसी क्षेत्रों पर असर डालेगा. IMD की एक मौसम रिपोर्ट में कहा गया है. यह अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से इन इलाकों में हवाओं के साथ नमी उठाकर लाएगी जिससे 28 दिसंबर तक भारी वर्षा होगी.
हिमाचल में लें बर्फबारी का मजा
आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, एक नए और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और 27 दिसंबर से एक जनवरी के बीच मैदानी इलाकों में मौसम पर असर पड़ेगा. 26-28 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है जबकि 27 और 28 दिसंबर को अधिकतम बारिश का पूर्वानुमान है. राज्य के कई इलाकों, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है.
आईएमडी ने निवासियों और यात्रियों से ठंड के मौसम के लिए तैयार रहने और बर्फबारी और पाले की आशंका वाले क्षेत्रों में आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है. पूर्वानुमानित बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश की वादियों की रौनक बढ़ने की उम्मीद है जिससे साल के अंत में सैलानियों को वहां बेहतरीन मौसम का अनुभव मिल सकता है.
हालांकि हिमाचल में बर्फबारी के बाद हाल-फिलहाल में सड़क यातायात बहुत प्रभावित हुआ है. वहां तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद कर दी गईं. शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद की गईं जबकि कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद की गईं. इससे वहां पहुंचे टूरिस्ट्स फंस गए हैं. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हैं. इसलिए अगर आप वहां का प्लान बनाएं तो पहले यातायात गतिविधियों पर नजर जरूर डाल लें.
उत्तराखंड में बर्फबारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. ऐसे में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है. लगभग एक हजार से अधिक पर्यटक औली पहुंच चुके हैं और अभी भी पर्यटकों का आना जारी है.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है जो संभवता नए साल तक जारी रह सकती है. हालांकि कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी जारी है. वहां के स्नोबेल्ट रीजन में भारी बर्फबारी हुई. चिल्लेकलां के बीच पहलगाम, गुलमर्ग और सोपोर जैसे कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है जिसका स्थानीय और सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. ऐसे में अगर आप नए साल में बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए कश्मीर की ट्रिप परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है.