अगर आप अपने लिए इस त्योहारी सीजन में एक नई कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 लाख रुपए का है, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन सी कारें 10 लाख के अंदर आती है.
पहले के समय में जब भी कोई अपने लिए एक नई कार खरीदने जाता था तो उसके दिमाग में सबसे पहले कार के लुक को लेकर सवाल आता था. आखिर कार कैसी दिखती है, लेकिन अब वक्त बदल गया है अब लोग कार खरीदते टाइम सबसे पहले कार के सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान देते हैं कि इस कार में कितने एयरबैग है.
Kia Syros
किआ साइरोस भारत एनसीएपी से पांच-स्टार रेटिंग पाने वाली नई कार भी है, जिसे एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए पूरे नंबर मिले हैं. 9 लाख रुपए से शुरू होने वाली एक्स-शोरूम कीमत वाली किआ साइरोस में 6 एयरबैग, रियर आईएसओफिक्स माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स हैं.
Tata Nexon
टाटा नेक्सन को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए पूरे नंबर मिले हैं. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है और ये पेट्रोल, डीजल , सीएनजी और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी आती है. टाटा नेक्सन ने भारत में वाहनों के लिए सेफ्टी के स्टैंडर्ड तय करते हुए नई दमदार कार लॉन्च की है.
Mahindra XUV 3X0
महिंद्रा XUV 3X0 को हाल ही में एक बड़ा अपडेट दिया गया है, जो XUV300 के एक साधारण अपडेट से कहीं ज्यादा है और इस गाड़ी को एडल्ट और बच्चों, दोनों के लिए सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार की कीमत 7.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत है. नेक्सन के बराबर 3X0 पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में आते हैं. सेफ्टी में 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और एक लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं.
Skoda Kylaq
इस लिस्ट में अगला नाम इस सेगमेंट की एक और नई गाड़ी, स्कोडा काइलैक का है. 7.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत वाली काइलैक, महिंद्रा XUV 3X0 और टाटा नेक्सन से 10,000 रुपए सस्ती है और इसे पांच-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है. स्कोडा काइलैक में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है, लेकिन इसमें ADAS नहीं है.
Tata Punch
लिस्ट में 10 लाख रुपए से कम कीमत में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली टाटा पंच है. टाटा पंच 6.19 लाख रुपए, एक्स-शोरूम की कीमत पर कम बजट में बहुत कुछ फीचर्स देती है. जिसमें एडल्ट की सेफ्टी के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और बच्चों के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. पैकेज के रूप में, टाटा पंच कार खरीदारों के बीच लोकप्रिय है, जिसने इसे मारुति सुजुकी वैगन आर के बाद वित्त वर्ष 2025 में भारत में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बना दिया है. पंच पेट्रोल, सीएनजी और एक ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है.