सर्दी की सीजन आ गया है. ठंडी पड़ने लगी है. ऐसे में अगर आप सर्दी से बचने के लिए अपने कमरे में हीटर लगवाना चाहते हैं, तो आपके लिए सोलर हीटर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि इसमें आपका बिजली का बिल भी नहीं लगेगा कोई खतरा भी नहीं होगा.
रूम हीटर की जब भी बात होती है, तो लोग सिर्फ बिजली से चलने वाले हीटर के बारे में सोचने हैं, मगर आप हम आपको सोलर से चलने वाले रूम हीटर के बारे में बताएंगे. जिनकी कीमत भी कम होगी और वह रूम के टेम्परेचर को जरूरत के हिसाब से गर्म भी करेंगे.
सोलर हीटर
सोलर हीटर जैसे की नाम से ही पता चल रहा है कि यह हीटर सोलर से जुड़ा हुआ है. हीटर का काम यही होता है कि वह रूम के टेम्परेचर के हिसाब से जितनी जरूरत होती है. उतनी गर्माहट देता है. सोलर हीटर भी यही काम करते हैं. इन हीटरों में बिजली की जरूरत नहीं होती है. यह धूप से ऊर्जा लेकर चलते हैं. मार्केट में तीन तरह के सोलर हीटर मिलते हैं. पहला हाई जोकि 1500 वाट के होते हैं. दूसरा लू हीटर जोकि 1000 वाट के होते हैं और तीसरे टाइप के हीटर इको मोड वाले हीटर होते हैं.
Embassy सोलर हीटर
Embassy कंपनी सोलर हीटर बनाती है. यह हीटर टेबल पैन की तरह आकार में होता है और इसके चलने के लिए सिर्फ धूप की जरूरत होती है. इस हीटर को आप रूम, किचन और घर में कहीं भी लगा सकते है. इसमें किसी भी तरीके का कोई खतरा नहीं होता है. कंपनी हीटर पर 2 साल की वारंटी भी देती है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आप इस हीटर को 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं.
KALLMANN सन हीटर
KALLMANN कंपनी भी सोलर हीटर बनाती है. इस हीटर की क्षमता 400 से 800 वाट के बीच में हैं और यह सर्दियों में कमरे को गर्म करने के लिए एक बढ़िया हीटर है. आप इस हीटर में जरूरत के हिसाब से तापमान सेट कर सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस हीटर की कीमत 2,499 रुपये है.
बजाज रूम हीटर
देश की मशहूर इलेक्ट्रिक कंपनी बजाज भी सोलर हीटर बनाती है. यह हीटर की क्षमता 1000 से 2000 वाट है और इसकी सबसे खास बात ऑटो शट ऑफ सिस्टम है, जिसका मतलब यह है कि जब भी रूम या कमरा ज्यादा गर्म होने लगेगा. तब खुद ब खुद हीटर बंद हो जाएगा. अगर इस हीटर की कीमत की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक इसकी शरुआती कीमत 2500 रुपये है.