प्रॉपर्टी ही नहीं सोशल मीडिया के लिए भी चुनना होगा ‘वारिस’, क्या है इसका तरीका

जब किसी इंसान की मृत्यु होती है, तो उसकी प्रॉपर्टी, बैंक अकाउंट और बाकी कानूनी चीजों का वारिस तय किया जाता है. लेकिन अब सोशल मीडिया अकाउंट्स भी इस लिस्ट में जुड़ गए हैं. आपने कभी सोचा है कि आपके मरने के बाद Facebook, Instagram या Google जैसे अकाउंट्स का क्या होगा?

Advertisement

इसके लिए आजकल सोशल मीडिया कंपनियां Legacy Contact या Inactive Account Manager जैसे फीचर्स देती हैं. जिसके जरिए आप पहले से तय कर सकते हैं कि आपके जाने के बाद आपके डिजिटल अकाउंट्स का क्या होगा.

Ads

Legacy Feature क्या होता है?

Legacy Feature एक ऐसा ऑप्शन होता है, जिसमें आप पहले से ये तय कर सकते हैं कि आपके दुनिया से जाने के बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट को कौन एक्सेस कर सकता है कौन मैनेज कर सकता है. ये फीचर Facebook, Google, Instagram जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर मिलता है.

Legacy Contact क्या है?

Facebook आपको अपने किसी करीबी को Legacy Contact में ऐड करने का ऑप्शन देता है. जिस व्यक्ति का नंबर आप ऐड करते हैं वो आपकी मृत्यु के बाद आपके अकाउंट को Memorialize कर सकता है.

कसे सेट करें?

इसके लिए सबसे पहले अपना Facebook ऐप खोलें. इसके बाद सेटिंग्स एंड प्राइवेसी में जाएं, यहां आपको सेटिंग का ऑप्शन शो होगा इसमें Memorialization Settings पर जाएं. यहां Legacy Contact चुनें.

Google Account के लिए Inactive Account Manager

Google आपको ये सुविधा देता है कि अगर आपका अकाउंट एक तय टाइम तक इनऐक्टिव रहे, तो Google क्या करे जैसे कि डेटा डिलीट करे या किसी को शेयर .

आप ये सेलेक्ट कर सकते हैं कि कितने समय तक इनऐक्टिव रहने पर अकाउंट बंद हो. किन-किन लोगों को कौन-सी जानकारी मिले. क्या अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाए. इसे सेट करने के लिए Google Account में जाएं,

Data & Privacy पर क्लिक करें. इसके बाद Make a plan for your digital legacy पर क्लिक करें. Inactive Account Manager को एक्टिवेट करें.

Instagram का Memorialization ऑप्शन

Instagram में आप Legacy Contact सेट नहीं कर सकते, लेकिन आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार के लोग death certificate दिखाकर अकाउंट को Memorialize कर सकते हैं. इसमें अकाउंट पर Remembering का टैग जुड़ जाता है और कोई लॉगिन नहीं कर सकता.

क्यों जरूरी है डिजिटल Legacy का प्लान बनाना?

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर लेगेसी क्यों जरूरी है तो ये आपकी यादें, फोटो, पोस्ट सेफ रह सकती है. आपके डेटा का गलत इस्तेमाल होने से बचा सकती है. परिवार को आपकी जानकारी या डिजिटल डेटा मिल सकता है. सोशल मीडिया अकाउंट की प्राइवेसी बनी रहती है.

Advertisements