कई बार हम ऐसे स्थिति में फंस जाते हैं, जब हमें हाथों-हाथ पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए होती है और हमारे पास कोई विकल्प नहीं होता है. ऐसे में हमें या तो किसी महंगे विकल्प को चुनना पड़ता है या फिर भागदौड़ करनी पड़ती है. Blinkit इसका सॉल्यूशन लेकर आ रहा है. इस कंपनी को आप क्विक कॉमर्स सर्विस के लिए जानते हैं.
इससे आप अपनी ग्रॉसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तक ऑर्डर कर सकते हैं, जो तेजी से आपके पास पहुंच जाते हैं. कंपनी ने अब पासपोर्ट साइज फोटो की डिलीवरी शुरू कर दी है.
क्या है ये सर्विस और कहां मिलेगी?
ये सुविधा अभी दिल्ली और गुरुग्राम में शुरू की गई है. कंपनी का कहना है कि कंज्यूमर्स को 10 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटोज उनके ऐड्रेस पर मिल जाएंगी. Blinkit CEO अलबिंदर ढींडसा ने इसका ऐलान करते हुए लिखा, ‘क्या आपको कभी आखिरी वक्त पर विजा डॉक्यूमेंट्स, एडमिट कार्ड या रेंट एग्रीमेंट के लिए पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ी है?’
उन्होंने लिखा, ‘Blinkit कस्टमर्स को दिल्ली और गुरुग्राम में आज से 10 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटो मिल जाएगी. हम नई सर्विस को शुरू करते हुए उत्साहित हैं और आपके फीडबैक की मदद से हम इसे परफेक्ट कर सकते हैं. धीरे-धीरे हम इस सर्विस का विस्तार दूसरे शहरों में भी करेंगे.’
बहुत आसान है ऑर्डर करना, इतनी है कीमत
कंपनी नई सर्विस के लिए आखिरी वक्त पर स्टूडियो खोजने की समस्या को हल करना चाहती है. भागमभाग करने के बाद कंज्यूमर्स के पास एक बेहतर और विश्वसनीय विकल्प होगा. इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. कंज्यूमर्स सीधे Blinkit ऐप की मदद से पासपोर्ट फोटोज को ऑर्डर कर सकते हैं.
पासपोर्ट साइज फोटोज को आप प्रिंट स्टोर सेक्शन से ऑर्डर कर सकते हैं. इसका ऑप्शन डॉक्यूमेंट प्रिंट आउट के पास मिलेगा. इसके लिए कस्टमर्स को पहले अपनी फोटो अपलोड करनी होगी. यूजर्स सीधे फोटोज क्लिक कर सकते हैं या फिर गैलेरी से अपलोड कर सकते हैं. इस सर्विस की शुरुआत 99 रुपये से होती है. इस कीमत पर 8 फोटोज मिलेंगी.
इसी तरह से आपको 16 फोटोज के लिए 148 रुपये खर्च करना होगा. वहीं 32 फोटोज के लिए 197 रुपये देने होंगे. कंपनी का कहना कि सभी अपलोड फोटोज को प्रिंट निकालने के बाद डिलीट कर दिया जाएगा. फिलहाल ये सुविधा दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध है.