Vayam Bharat

‘आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे’, बांग्लादेश के मुद्दे पर बोलीं ममता बनर्जी

बांग्लादेश के मुद्दे पर देशभर में सियासत जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. ममता बनर्जी ने कहा,’बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो ठीक नहीं है. अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. उपद्रवी दंगे कर रहे हैं. लेकिन हम ऐसी कोई टिप्पणी न करें, जिसका यहां असर हो.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने आगे कहा,’हम दंगे नहीं चाहते. हम शांति चाहते हैं. ये उत्तर प्रदेश नहीं है कि मैं आपको बैन कर दूं. लेकिन मैं आपसे अपील करती हूं कि सही तरीके से रहिए. कुछ फर्जी वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. एक खास राजनीतिक दल ऐसा कर रहा है. राजनीति मत कीजिए. वहां हमारे दोस्तों को नुकसान होगा.’

‘कोई भी भड़काऊ बातें न कहे’

सीएम ममता ने आगे कहा,’बहुत से लोग दूसरी तरफ से यहां आना चाहते हैं. लेकिन बीएसएफ निगरानी कर रही है. हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. सीमा हमारी चिंता का विषय नहीं है. मैं सभी से अनुरोध करती हूं, कोई भी ऐसी भड़काऊ बातें न कहे. हम विदेश सचिव की मीटिंग पर निर्भर हैं. हम दूसरी तरफ के बंगालियों को राष्ट्रवाद, करुणा और स्नेह की भावना दिखाएं.’

‘बांग्लादेश की राजनीति से लेना-देना नहीं’

बांग्लादेश के मुद्दे पर आगे बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा,’अगर कोई हमें अलग करने आए तो प्रतिरोध करें. जो लोग कह रहे हैं कि वे हम पर कब्जा कर लेंगे, मैं उनसे कहती हूं कि स्वस्थ रहें, ठीक रहें. आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे, ऐसा मत सोचिए. हम अविभाजित भारत के हैं. सबके लिए अविभाजित. बांग्लादेश की राजनीति से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमें किसी और उकसावे में नहीं आना चाहिए.’

‘किसी भी अत्याचार की निंदा करते हैं’

बता दें कि एक हफ्ते पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश से बात करने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि अगर पीएम मोदी को बात करने में कोई दिक्कत है तो विदेश मंत्री बांग्लादेश से बात करें. उन्होंने कहा था,’हम किसी भी जाति और धर्म पर किसी भी तरह के अत्याचार की निंदा करते हैं. अगर बांग्लादेश में इस तरह की चीजें चलती रहीं तो हम हमारे लोगों को वापस लेने के लिए तैयार हैं. हम आधी रोटी खाकर रहेंगे, लेकिन उन्हें खाने-पीने की कोई कमी नहीं होने देंगे.’

Advertisements