Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का जवान लुक, पहले जवानों को परोसा खाना फिर किया डिनर

बस्तर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बस्तर दौरे पर हैं. सोमवार को सीएम साय ने चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक ली. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. बैगा गुनिया और सिरहा को सम्मानित किया. इसके बाद देर शाम सीएम बस्तर जिले के सेड़वा स्थित CRPF 241 बस्तरिया बटालियन के हेड क्वॉर्टर पहुंचे और वहां जवानों के साथ रात बिताई.

Advertisement

नक्सल मोर्च पर तैनात जवानों को सीएम साय ने दिया उपहार: बस्तर के सेड़वा सीआरपीएफ हेड क्वॉर्टर पहुंचते ही सबसे पहले सीएम साय का स्वागत किया गया. जिसके बाद सीएम ने सीआरपीएफ की वर्दी पहनी और जवानों व अधिकारियों से भेंट की. सीएम ने नक्सली मोर्चे पर तैनात सभी जवानों को उपहार दिए और सभी जवानों की हौसला अफजाई की. सीआरपीएफ के अधिकारियों को सीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया.

सीएम साय का आज का कार्यक्रम: सीएम साय के बस्तर दौरे का आज दूसरा दिन है. विष्णुदेव साय सुबह 10 बजे केशलूर आईटीआई के नजदीक बने हेलीपैड से दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना होंगे. दंतेवाड़ा जिले में दंतेश्वरी देवी के मंदिर पहुंचेंगे. जहां पूजा अर्चना करने के बाद राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे.
Advertisements